बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हमें हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है, जो हमें बंपर रिटर्न दे सके. जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल (Jupiter Lifeline Hospital) की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है. जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 30 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 960 रुपए पर लिस्ट हुए हैं. आईपीओ मे हॉस्पिटल के शेयर 735 रूपये पर अलॉट हुए थे, लिस्टिंग पर ही निवेशको को तकरीबन हर एक शेयर पर 225 रुपए का लाभ मिल रहा है.
कम समय में निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न
लिस्टिंग के बाद, जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल (Jupiter Lifeline Hospital) के शेयर की कीमतों में भी तेजी देखी गई है. 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कीमत 1032 रुपए को पार कर गई. वही, जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल का आईपीओ भी टोटल 64.80 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सब्सक्राइब मे क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 181.89 गुना है. इसके विपरीत, नॉन इंस्टीट्यूशन बायर्स का कोटा 36 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जूपिटर हॉस्पिटल के इश्यू का टोटल साइज तकरीबन 869.08 करोड़ रूपये है.
6 सितंबर को ओपन हुआ था हॉस्पिटल का आईपीओ
इस हॉस्पिटल का आईपीओ 6 सितंबर को ओपन हुआ था और 8 सितंबर तक ही ओपन रहा था. इतने कम समय में ही निवेशको को बंपर रिटर्न मिला है. रिटेल इन्वेस्टर कम से कम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए ही आवेदन कर सकते थे. हॉस्पिटल की तरफ से आईपीओ की एक लॉट में 30 शेयर शामिल किए गए थे. जब भी कोई निवेशक शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग करता है, तो एक बार बाजार कके जानकारों से इस बारे में जानकारी अवश्य ही हासिल कर लेनी चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!