बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो बम्पर रिटर्न दे सके. आज की इस खबर में हम आपको ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं. हम मल्टीबैगर स्टॉक एमके प्रोटिन्स लिमिटेड (MK Proteins Limited) के बारे में बात कर रहे हैं. कंपनी अपने एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटने जा रही है. इसकी रिकॉर्ड डेट भी निर्धारित की जा चुकी है, बता दे कि इसकी रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते मे है.
इस कंपनी ने किया अपने निवेशको को मालामाल
यदि पिछले 1 साल की बात की जाए, तो इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. 27 अक्टूबर 2023 को कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को कंपनी 10 हिस्सों में बांटने जा रही है.
स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी. इसके लिए कंपनी की तरफ से 10 नवंबर 2023 की तारीख रिकॉर्ड डेट निर्धारित की गई है.
1 साल में निवेशको को मिला हंड्रेड परसेंट से ज्यादा का लाभ
शुक्रवार को कंपनी के शेयर की कीमत 810 रुपए के आसपास बंद हुई. यदि पिछले 6 महीनों की बात की जाए, तो कंपनी के शेयर की कीमतों में चार परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. वहीं, 1 साल पहले जिन भी निवेशको ने इस कंपनी के शेयर खरीद कर होल्ड किए हैं, उन्हें अब तक हंड्रेड परसेंट से ज्यादा का लाभ हो चुका है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग करें तो एक बार अच्छे से बाजार के जानकारी अवश्य हासिल कर ले. उसके बाद ही सोच समझकर निवेश करने का फैसला ले.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!