Share Market: इस कंपनी के निवेशकों की हुई बल्ले- बल्ले, पिछले 4 साल मे मिला मल्टीबैगर रिटर्न

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. शेयर बाजार में निवेश करने के लिए जरूरी है कि आप बाजार की अच्छे से जानकारी हासिल कर ले. उसके बाद, निवेश करने का प्लान करें. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है. आज की इस खबर में हम आपको ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसके शेयर्स बुलिश नजर आ रहे हैं.

Share Market 3

हम ब्रोकरेज कंपनियां एग्रोकेमिकल कंपनी PI इंडस्टरीज लिमिटेड की बात कर रहे हैं. पिछले 4 साल में इस कंपनी ने अपने निवेशको को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

इस कंपनी ने किया निवेशकों को मालामाल

कोरोना महामारी के बाद से ही पीआई इंडस्टरीज के शेयर लगभग चार गुना बढ़कर 4,000 को पार कर चुके हैं. पिछले 1 साल में स्टॉक की कीमतों में 30% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. बता दें कि इस साल में अभी तक निवेशकों को हर एक शेयर पर 349 रुपए का मुनाफा हुआ है. वर्तमान समय में इस कंपनी का मार्केट कैप 57,000 करोड रुपए से भी ज्यादा है. पीआई इंडस्ट्री भारत की सबसे तेजी से बढ़ती हुई विश्व स्तर पर एकीकृत हाईली इन्नोवेटेड कृषि विज्ञान समाधान कंपनियों में से एक है.

फार्मा बिजनेस में किया कंपनी ने निवेश

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर ने कहा कि हमारा मानना है कि कम मजदूर और मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट मजबूत आरएंडडी बैकअप और वैश्विक निर्माता के साथ अच्छे रिलेशनशिप के कारण ही भारतीय कंपनियां आकर्षक स्थिति मे नजर आ रही है, यह स्थिति अंतत: सीआरएएमएस खिलाड़ियों की वृद्धि का भी समर्थन करेगी. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार अच्छे से जांच पड़ताल कर ले. पीआई इंडस्ट्री ने फार्मा बिजनेस में विविधता लाने के लिए निवेश किया है और अन्य एमएंडए और कैपेक्स अवसरो को बंद करने पर भी विचार किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit