महीने भर में निवेशक हुए मालामाल, कीमतें 38 रुपये से बढ़कर 165 रुपये को कर गई पार

बिजनेस डेस्क | जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो हमें हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो बम्पर रिटर्न दे सके. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस कंपनी के आईपीओ ने एक महीने के अंदर ही अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं, उसका नाम गोयल साल्ट (Goyal Salt) है. आईपीओ के दौरान इस कंपनी का प्राइस बैंड 36 से 38 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था. लिस्टिंग के 15 दिनों के अंदर ही कंपनी के शेयर की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. जिसके बाद, कीमत बढ़ाकर 165 रुपए को पार कर गई है.

Share Market Up

महज 1 महीने के अंदर ही मालामाल हुए निवेशक

इतने कम समय में कंपनी के शेयर की कीमतों में 300 फीसदी से ज्यादा का उछाल आना, निवेशकों को काफी पसंद आया. बता दे कि गोयल साल्ट का आईपीओ 26 सितंबर को ओपन हुआ था और 3 अक्टूबर तक यह निवेशकों के लिए ओपन रहा था. इस दौरान कंपनी के शेयर 38 रुपये की कीमत पर निवेशकों को मिले थे.

बता दे कंपनी के शेयर 11 अक्टूबर 2023 को 130 रुपये को पार कर गए थे और 27 अक्टूबर आते- आते कंपनी के शेयर की कीमत तकरीबन 170 रुपये के करीब पहुंच गई है. आईपीओ प्राइस के मुकाबले में कंपनी के शेयर की कीमतों में तकरीबन 343 परसेंट तक की वृद्धि दर्ज की गई है.

इतने गुना रहा रिटेल इन्वेस्टर्स का कोटा

गोयल साल्ट कंपनी के शेयरों के 52 हफ्तों के हाई लेवल प्राइस की बात की जाए तो वह 190 रुपए के करीब है. कंपनी के आईपीओ को भी 294 गुना निवेशकों ने सब्सक्राइब किया. रिटेल इन्वेस्टर्स का कोटा तकरीबन 377 गुना सब्सक्राइब हुआ था, वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर का कोटा 382 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 18 करोड रुपए से ज्यादा था. यदि आपने भी कुछ समय पहले इस कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाए होते, तो आज आपके पैसे कई गुना बढ़ गए होते. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारो से सलाह अवश्य ले ले. उसके बाद ही सोच समझकर निवेश करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit