बिज़नस डेस्क | LED टीवी बनाने वाली कंपनी अरहम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के IPO को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. बता दें कि कंपनी के आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर का कोटा 418.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है, वही Non-Institutional Buyer’s का कोटा 418.27 गुना सब्सक्राइब हुआ है. अरहम टेक्नोलॉजीज का आईपीओ टोटल 450.03 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी के शेयरों को ग्रे मार्केट में तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है. जिससे इसमें निवेश करने वाले निवेशक भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. अरहम टेक्नॉलेलॉजीज के शेयर ग्रे मार्केट में अपने प्राइस बैंड से 90 परसेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
प्राइस बैंड से 90% से ज्यादा के प्रीमियम पर शेयर कर रहे हैं ट्रेड
अरहम टेक्नोलॉजीज के शेयर ग्रे मार्केट में 40 रूपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. आईपीओ में कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड ₹42 था. यदि शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 40 रूपये बना रहता है, तो कंपनी के शेयर 82 रूपये पर लिस्ट हो सकते हैं. इससे इन्वेस्टर्स को लिस्टिंग वाले दिन ही 90 परसेंट से ज्यादा का फायदा होगा.
अरहम टेक्नोलाजीज (Arham Technologies) के शेयर 15 दिसंबर 2022 को NSE SME एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं. अरहम स्टार साइन ब्रांड के तहत अलग-अलग स्क्रीन साइज के एलईडी टीवी बनाती है. इसके अलावा कंपनी थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग के जरिए भी एयर कूलर और मिक्सर ग्राइंडर मैन्युफैक्चरर करने का काम करती है. कंपनी का आईपीओ 5 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जो 7 दिसंबर 2022 तक ओपन रहा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!