बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसका IPO आते ही बाजार में अच्छा गया. 13 सालों के बाद किसी JSW ग्रुप की कंपनी का आईपीओ आया. इस कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला.
बता दें कि 3 दिन की ओपनिंग के दौरान ही कंपनी के आईपीओ को तकरीबन 42 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. जिन भी निवेशकों की तरफ से इस कंपनी के आईपीओ पर दाग लगाया गया, उन्हें भी जमकर लाभ हुआ. JSW इंफ्रास्ट्रक्चर IPO की लिस्टिंग 20% के प्रीमियर के साथ 143 रुपए पर हुई.
आते ही मार्केट में छाया JSW कंपनी का IPO
वहीं, NSE में यह आईपीओ 20 परसेंट से ज्यादा के प्रीमियर के साथ लिस्टेड हुआ है. लिस्टिंग के बाद इस कंपनी के शेयर की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है. BSE में 29 परसेंट से ज्यादा की तेजी के साथ शेयर की कीमत 150 रुपये को पार कर गई थी. कुछ समय बाद शेयर की कीमतों में अपर सर्किट लगा और शेयर की कीमत 157 रुपए के करीब जा पहुंची. जिन भी निवेशकों की तरफ से इस कंपनी में निवेश किया गया, उन्हें तकरीबन 32% से ज्यादा का लाभ मिला.
महज 3 दिनों के लिए ओपन हुआ था IPO
2 रुपये के फेस वैल्यू पर जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का प्राइस बैंड 113 रुपए से 119 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया था. कंपनी की तरफ से 25 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक आईपीओ ओपन किया गया था. एक लॉट में 126 शेयर रखे गए थे, जिस वजह से निवेशक 14,994 रुपये का दांव लगा सकते थे. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले ले उसी के बाद निवेश करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!