नई दिल्ली | दिग्गज कंपनी केरनेक्स माइक्रोसिस्टम्स (Kernex Microsystems India Pvt Ltd) में निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बता दें कि यह कंपनी ट्रेनों की भिड़ंत रोकने वाली डिवाइस जैसे सेफ्टी सिस्टम तैयार करती है. इस कंपनी के शेयर में 5 फ़ीसदी के साथ अपर सर्किट लग गया है और 344 रूपये के भाव पर कीमत पहुंच गई है. 15 सालों के इतिहास में इस कंपनी के शेयरों की कीमते हाई लेवल पर है. 2007 में भी इस कंपनी के शेयरों की कीमत हाई लेवल पर थी. पिछले 2 सालों से यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है.
इस शेयर ने की निवेशको की बल्ले-बल्ले
इस शेयर ने 2 साल में निवेशकों की पूंजी को 18 गुना बढ़ा दिया है. 12 अक्टूबर 2020 को इस शेयर की कीमत 18.50 रूपये थी. अब इन शेयरों की कीमत 344 रूपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. 1 साल पहले जहां 11 अक्टूबर 2021 को यह शेयर 78 रूपये की कीमत के साथ निचले स्तर पर था, अब 2022 में इसमें निवेशकों की पूंजी को 164 फ़ीसदी तक बढ़ा दिया है. बता दें कि भारतीय रेलवे सभी ट्रेनों के लिए कवच को लागू करने की तैयारी में है और इसे पहले चारों महानगरों को जोड़ने वाले मार्गों पर किया जा रहा है.
कंपनी ने साल 2022 की सालाना रिपोर्ट में कहा था कि रेलवे बोर्ड ने अभी सभी जोन को कवच के लिए टेंडर जारी करने के लिए कहा है. अब तक 3,000 किलोमीटर के लिए 1,500 करोड रुपए के प्रोजेक्ट के लिए 10 टेंडर जारी किए जा चुके हैं. इन पर अब जल्द ही फैसला आने वाला है. आगे आने वाले महीनों में और भी टेंडर जारी किए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!