महिंद्रा के साथ हुआ इस बड़ी कंपनी का समझौता, लगातार बढ़ रही शेयर की कीमतें; लगा दे दांव

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. बता दें कि शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशको को हमेशा ही ऐसी कंपनी की तलाश होती है, जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इसके शेयर की कीमतों में 19 परसेंट तक की तेजी देखने को मिली है. हम लैंडमार्क कोर्स लिमिटेड कंपनी की बात कर रहे हैं. शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर की कीमतों में तकरीबन 19 परसेंट की तेजी देखने को मिली.

Share Market 2

लैंडमार्क कोर्स लिमिटेड कंपनी दे रही शानदार रिटर्न

कंपनी के शेयर की कीमतों में आई तेजी की मुख्य वजह महिंद्रा के साथ हुए एक समझौते को भी माना जा रहा है. इसी समझौते के बाद से ही कंपनी के शेयर की कीमतों में काफी वृद्धि दर्ज की जा रही है. बता दें कि दिसंबर 2022 में लैंडमार्क कोर्स लिमिटेड कंपनी का आईपीओ आया था.

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, महिंद्रा और लैंडमार्क कोर्स लिमिटेड के बीच एक एमओयू साइन किया गया है. इस समझौते के अनुसार पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में एक डीलरशिप खोलना है.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

BSE में शुक्रवार को कंपनी के शेयर की कीमतों में तकरीबन 11 % से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई थी. इसके साथ ही, शेयर की कीमत 810 रुपए के आसपास पहुंचकर बंद हुई थी. 7 सितंबर 2023 तक कंपनी की तरफ से अपने पोजीशनल निवेशकों को तकरीबन 74% तक का रिटर्न दिया गया है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें तो एक बार बाजार के जानकारों से जानकारी अवश्य ही हासिल कर ले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit