पिछले साल इस शेयर ने निवेशकों को दिया था तगड़ा रिटर्न, अबकी बार 73 फीसदी गिरावट

नई दिल्ली | पिछले साल एक Company के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया, इस साल प्रदर्शन की बात की जाए तो इसने निवेशकों को काफी निराश किया. 2021 में इस शेयर ने निवेशकों को 2500% तक का रिटर्न दिया था. वहीं, साल 2022 में भारत के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में से एक है. हम ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों की बात कर रहे हैं. इसमें दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा का भी बड़ा निवेश है. ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, साल 2022 में शंकर शर्मा के शेयर में लगभग 73% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह S&P BSE 500 इंडेक्स पर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर बन गया.

Share Market 4

ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों ने किया निवेशकों को निराश

इस साल इस शेयर की कीमते 102 से 28 रूपये पर पहुंच गई. इसी वजह से इस शेयर में इस साल भारी बिकवाली रही. यह मंदी उस समय शुरू हुई, जब बाजार रेगुलेटरी ने चिंता जताई कि कंपनी के कुछ खुलासे और वित्तीय लेनदेन निवेशकों के लिए काफी नुकसानदायक हो सकते हैं. कंपनी के शेयरों की पिटाई ने बाजार प्राइस में 129 बिलियन रुपए का सफाया कर दिया. खासकर रिटेल निवेशकों को इससे बड़ा नुकसान हुआ, जिनके पास कंपनी के बहुत सारे शेयर थे.

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने पिछले साल ब्राइटकॉम के वित्तीयों का फॉरेंसिक ऑडिट करने के लिए डेलॉयट टच तोहमात्सु इंडिया एलएलपी को नियुक्त किया गया था. जुलाई से सितंबर 2022 तिमाही के लिए ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरहोल्डिंग पेटर्न के अनुसार, दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा के पास ब्राइटकॉम ग्रुप के 2.50 करोड़ शेयर है, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का लगभग 1.24% है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit