बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर मार्केट (Share Market) में ट्रेडिंग करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. अब आपको ट्रेड सेटेलमेंट के लिए एक अतिरिक्त दिन का इंतजार नहीं करना होगा. अभी तक निवेशकों को शेयर बाजार के ट्रांजैक्शन के सेटलमेंट को पूरा करने के लिए अगले ट्रेडिंग सेक्शन नहीं यानि की T+ 1 का इंतजार करना पड़ता था परंतु जल्द ही इस नियम में बदलाव हो सकता है. शेयर बाजार में होने वाले सौदों का निपटान अब जल्दी होने वाला है. ऐसा करने से शेयर बेचते ही आपके अकाउंट में तुरंत पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे.
अब तुरंत होगा शेयर बाजार में सौदो का निपटारा
SEBI के चेयरपर्सन माधबी पूरी बुच ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेगुलेटर शेयर बाजारों में इंस्टेंट ट्रांजैक्शन को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है. साथ ही, बताया कि अब वह दिन दूर नहीं होगा, जब शेयर बाजार में होने वाले सौदों का निपटारा तुरंत हो जाएगा.
SEBI शेयर बाजार में नई ट्रांजैक्शन सेटेलमेंट यानी कि T+ 0 व्यवस्था बनाने के लिए कार्य कर रही है. यदि यह प्रक्रिया लागू हो जाती है तो सौदों के निपटान में लगने वाला समय भी काफी कम हो जाएगा. इसका मतलब यह होगा कि जब भी कोई इन्वेस्टर शेयर खरीदता है तो अगले ही दिन उसके खाते में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
मार्केट रेगुलेशन डेवलपमेंट पर किया जा रहा है फोकस
यदि कोई शेयर धारक शेयर बेचता है तो अगले ही दिन उसके खाते में पैसे क्रेडिट हो जाएंगे. बुच ने कहा कि स्टॉक्स के लिए T+ 1 सेटलमेंट अपनाने और Application Supported By Blocked Amount यानि ASBA के जरिये निवेशकों के 3,500 करोड रुपये बचाए गए हैं. म्यूच्यूअल फंड की यूनिट्स का अलॉटमेंट भी निवेशकों को जल्द हो जाएगा. फिलहाल, मार्केट रेगुलेशन डेवलपमेंट पर फोकस किया जा रहा है.
साथ ही, निवेशकों के हितों की रक्षा करने पर भी विशेष फोकस दिया जा रहा है. कैपिटल मार्केट का सबसे इंपोर्टेंट लक्ष्य कैपिटल फॉरमेशन है, दुनिया के अधिकांश विकसित देशों में T+2 अवस्था है जबकि भारत ने इस साल जनवरी से ही इसे T+ 1 व्यवस्था में बदल दिया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!