बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में इसलिए निवेश करते हैं कि आपको बंपर रिटर्न मिल सके, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देंगे, जो अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दे रही है. हम मर्करी ईवी टेक लिमिटेड कंपनी की बात कर रहे हैं. पहले इस कंपनी को मर्करी मेटल्स लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता था. यह कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के मैन्युफैक्चरिंग के लिए काम करती है. इस कंपनी के शेयर की कीमतों में तेजी देखने को मिली है.
इस कंपनी ने किया अपने निवेशकों को मालामाल
इस कंपनी के शेयर की कीमत 25.01 रूपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुई है. साथ ही, कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 417.34 करोड रुपए हो गया है. इस कंपनी को भारत में लीडिंग 2W EV मैन्युफैक्चर में से एक लिथियम आयन बैटरी की सप्लाई के लिए 110 करोड़ रूपये का खुला आर्डर मिला है. यह आर्डर इस कंपनी के लिए भविष्य में गेम चेंजर भी साबित हो सकता है. हाल ही में कंपनी की तरफ से घोषणा की गई कि उसे 3W पैसेंजर और 3W लोडर के लिए L 3 लाइसेंस प्राप्त हुआ है.
कंपनी इन रेंज पर कर रही है काम
मर्करी ईवीटेक लिमिटेड भारत में इनोवेटिव और एडवांस इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन के डेवलपमेंट में काम कर रही है. कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक बड़ी रेंज बनाने की है. इस रेंज में 2W (लो स्पीड), 2W (हाई स्पीड), 3W (लो स्पीड-पैसेंजर), 3W (लो स्पीड-लोडर), 3W (हाई स्पीड-पैसेंजर), 3W (हाई स्पीड-लोडर), 4W (हाई-स्पीड लोडर), 12-सीटर ऑफ-रोड बस और 56 सीटर बस आदि शामिल है.
1 साल में ही निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न
कंपनी पहले से ही अपनी सब्सिडियरी कंपनी PowerMetz एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए इंडस्ट्री लीडर्स के लिए 2W और 3 W लिथियम आयन बैटरी का निर्माण कर रही है. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 1 महीने में अपने निवेशकों को 31 परसेंट का शानदार रिटर्न दिया है. पिछले 1 साल में इस कंपनी के निवेशकों को 2000 परसेंट से भी ज्यादा का मुनाफा हुआ है. जून 2022 में कंपनी के 1 शेयर की कीमत 1 रूपये से भी कम थी, जो आज बढ़कर 25 रूपये को पार कर चुकी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!