Multibagger Stock: इस कंपनी ने किया निवेशकों को मालामाल, 15 सालों में 270 रूपये से 50 हजार रूपये पहुंची शेयर की कीमत

नई दिल्ली, Multibagger Stock | शेयर बाजार के निवेशकों के लिए आज की खबर बेहद अहम होने वाली है. यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश कर करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आपको धैर्य बनाए रखना होगा. बता दें कि कई ऐसे मल्टीबैगर शेयर है जिन्होंने निवेशकों को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया है. ऐसे ही पेज इंडस्ट्री के शेयर भी है, जिनकी शुक्रवार को पहली बार कीमत 50000 रूपये तक पहुंच गई , इस स्टॉक के तिमाही नतीजों के बाद अप्रेरल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का यह शेयर शुरुआती कारोबार में 50000 रूपये के अंक को टच कर गया.

share

ओल टाइम हाई प्राइस पर पहुंचे कंपनी के शेयर 

इस शेयर की कीमतों में उछाल की वजह से बाजार में बिक्री भी देखने को मिली. इंट्रा डे में कंपनी के शेयर 0.100% यानि 49 रूपये की तेजी के साथ 49,059.90 रूपये पर कारोबार रह गया. बता दें कि इस शेयर का फर्श से अर्श तक का सफर काफी शानदार रहा. पेज इंडस्ट्री लिमिटेड ने गुरुवार को जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही के लिए अपने नेट प्रॉफिट में 207 करोड रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की.

इसके बाद रेवेन्यू 1,341 करोड़ रूपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने भी तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर को 52000 रूपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी निवेश के नए रास्ते पर है, इस वजह से आने वाले समय में इसमें तेजी देखने को मिलेगी.

क्या काम करती है पेज इंडस्ट्री  

एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 51,900 रूपये रखा है. बता दें कि पेज इंडस्ट्री इनरवियर के मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल बिक्री का कारोबार करती है. जिस वजह से कंपनी का मजबूत मार्केट है. कंपनी के पास भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, कतर, मालदीव, भूटान और यूएई में जोकी इंटरनेशनल का स्पेशली लाइसेंस है . 2007 में यह शेयर महज 270 रुपये में लिस्टेड हुआ था, आज 15 साल के बाद इसकी कीमत में 18110% की बढ़ोतरी हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit