NTPC Green Energy IPO Dates: इस दिन खुलेगा एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ, देखें शेयर इश्यू से लेकर लिस्टिंग तक की डिटेल

बिजनेस डेस्क, NTPC Green Energy IPO Dates | अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपको काफी पसंद आने वाली है. बता दें कि NTPC ग्रीन एनर्जी 18 नवंबर को आईपीओ पेश करने वाली है. अगर आप भी निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है. आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं. निवेशकों को अधिकतर ऐसी कंपनियों की तलाश होती है, जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके.

यह भी पढ़े -  NTPC Green Energy IPO GMP: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ हुआ ओपन; देखें GMP

IPO

जारी NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO

NTPC ग्रीन एनर्जी की तरफ से जल्द ही आईपीओ को पेश किया जाएगा, यह आईपीओ 10 हजार करोड रुपए का हो सकता है. इस इश्यू में कंपनी की तरफ से नए शेयर भी जारी किए जा सकते हैं. हर एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रूपये की होगी. कंपनी की तरफ से 18 सितंबर 2024 को सेबी के पास ड्राफ्ट फाइल किया गया था. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ ओपन होने की फिलहाल आधिकारिक डेट निश्चित नहीं की गई है, परंतु उम्मीद की जा रही है कि 18 नवंबर को इस कंपनी का आईपीओ शुरू होगा.

यह भी पढ़े -  NTPC Green Energy IPO GMP: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ हुआ ओपन; देखें GMP

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि NGEL ऑपरेशनल कैपेसिटी 3.2 GW है. 12 गीगा वोट के कांट्रैक्टेड रिन्यूएबल प्रोजेक्ट पर भी कार्य किया जा रहा है. NTPC नें FY32 तक रिन्यूएबल एनर्जी की कैपेसिटी बढ़कर 60 गीगावॉट करने का भी टारगेट निर्धारित किया है. उम्मीद की जा रही है कि एनटीपीसी के पोर्टफोलियो का रेवेन्यू 11700 करोड रुपए और EBITDA 9500-10000 करोड रुपए रहने की उम्मीद जताई जा रही है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार डिटेल जानकारी अवश्य हासिल कर ले. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है.

यह भी पढ़े -  NTPC Green Energy IPO GMP: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ हुआ ओपन; देखें GMP

डिस्क्लेमर: किसी भी शेयर या आईपीओ में निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद अवश्य लें. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit