NTPC Green Energy IPO GMP: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ हुआ ओपन; देखें GMP

बिजनेस डेस्क, NTPC Green Energy IPO GMP | आज से एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है, पिछले काफी समय से निवेशक इस शेयर का इंतजार कर रहे थे. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार जानकारों से सलाह अवश्य ले लें. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है.

IPO

NTPC ग्रीन के आईपीओ को लेकर एक खास बात यह भी है कि यह इश्यू इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है. इससे पहले हुंडई मोटर इंडिया और स्विग्गी के आईपीओ निवेशकों को इतना ज्यादा बढ़िया रिटर्न नहीं दे पाए.

आज से ओपन हुआ NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO

ग्रे मार्केट में इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस ज्यादा अच्छी स्थिति में नहीं है. GMP इश्यू प्राइस बैंड से महज 0.70 पैसे ही ऊपर है, ऐसे में ज्यादा मजबूत लिस्टिंग की संभावना भी कम हो जाती है. ग्रे मार्केट प्राइस में बदलाव होता रहता है, ऐसे में इस पर पूरी तरह से यकीन नहीं किया जा सकता. एसबीआई सिक्योरिटीज की तरफ से भी लंबी अवधि के लिए एनटीपीसी एनर्जी के आईपीओ में निवेश करने की सलाह दी जा रही है.

इन 3 बातों का रखें विशेष ध्यान

कंपनी की तरफ से पब्लिक इश्यू के जरिए 10,000 करोड रुपए जुटाने की योजना बनाई गई है. इस कंपनी का आईपीओ 22 नवंबर तक ओपन रहने वाला है, जिसमें शेयर की कीमत 102 रुपए से 108 रुपए के बीच बताई जा रही है. कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि आईपीओ पर दाव लगाने वाले कर्मचारियों को एक शेयर पर 5 रूपये की छूट दी जाएगी. आईपीओ का कम- से- कम 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित रखा गया है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के लिए कंपनी का अधिकतम 15% ही रिजर्व रखा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit