Rajesh Power Services IPO GMP: राजेश पावर सर्विसेज का आईपीओ ओपन, इस तरह करें निवेश; फटाफट देखें जीएमपी

बिजनेस डेस्क, Rajesh Power Services IPO GMP | अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. राजेश पावर सर्विसेज का SME IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. अगर आप भी निवेश करने की प्लानिंग कर रहे थे, तो अब आप इसमें निवेश कर सकते हैं. 27 नवंबर तक का निवेशकों को समय दिया गया है, इस इश्यू में कंपनी की तरफ से 93.47 करोड़ रूपये बांटे जाएंगे. अधिकतर निवेशकों को रिटर्न देने वाली कंपनी की ही तलाश होती है.

share

आज से ओपन हुआ राजेश पावर कंपनी का IPO

20 लाख रुपए शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए सेल किए जाएंगे. कंपनी इस आईपीओ के जरिए तकरीबन 160 करोड रुपए जुटाने की योजना बना रही है. राजेश पावर आईपीओ से मिले फंड का इस्तेमाल केवल आइडेंटिफिकेशन टेस्टिंग और फॉल्ट लोकेशन इक्विपमेंट की खरीद, 1300 किलो वाट की क्षमता वाले डीसी सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना, ग्रीन हाइड्रोजन और इससे जुड़े हुए इक्विपमेंट के प्रोडक्शन में टेक्निकल एक्सपर्टीज के इन हाउस डेवलपमेंट में की जाएगी.

Rajesh Power Services IPO GMP

आज इस आईपीओ के खुलने के बाद दोपहर में जीएमपी 70 रूपए के आसपास चल रहा था. इसके अनुसार इस आईपीओ की लिस्टिंग 405 रूपए पर हो सकती है.

निवेशकों को रखना होगा इन बातों का ध्यान

राजेश पावर ने 319 रुपए से 335 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया, जिसमें निवेदक कम से कम एक लॉट यानी की 400 शयरों में निवेश कर सकते हैं. उसके बाद, इसी के गुना में शेयरों की बोली भी लगाई जाएगी. इस समय नॉन लिस्टेड मार्केट में 90 रूपये है, जो इस्यू 27% दर्शाता है. आरपीएसएल अक्षय ऊर्जा क्षेत्र और नॉन रिन्यूएबल पावर सेक्टर को सेवाए देती है. निवेशकों को आईपीओ में निवेश करने के लिए मात्र दो दिन का समय दिया गया है.

डिस्क्लेमर: जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले लें. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit