इस कंपनी ने अपने निवेशकों को किया मालामाल, 7 महीनों में दिया 2600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. शेयर बाजार में निवेश करने के लिए हर किसी को एक ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देंगे. जिसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. हम Remedium Lifecare कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं.

share

इस कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. Weekend के चौथे कारोबारी दिन इस कंपनी के शेयर की कीमते 3818.40 रूपये पर थी. यह अब तक शेयर की सबसे ज्यादा कीमतें है.

Remedium Lifecare के इन्वेस्टर्स को मिला बंपर रिटर्न

52 हफ्ते का सबसे कम प्राइस 136.15 रूपये है. 1 दिसंबर 2022 से अब तक कंपनी की तरफ से अपने निवेशकों को 2600 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है. महज 7 महीनों में ही कंपनी के शेयर की कीमतों में कई गुना वृद्धि दर्ज की गई है. 1 दिसंबर 2022 को सेंसेक्स ने ओल्ड टाइम हाई के स्तर कों टच किया था. इसके बाद, अब 22 जून 2023 को बाजार ने पिछले ऑल टाइम हाई के सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है. मौजूदा समय में सेंसेक्स का नया All- time हाई 63601.71 तक पहुंच गया है.

आज होने वाली मीटिंग में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

कुछ दिन पहले ही रिमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड ने BSE को सूचित किया है कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग 23 जून यानी कि आज आयोजित होगी. इस बैठक में मौजूदा इक्विटी शेयर धारकों को बोनस शेयर जारी भी किए जा सकते हैं. इसके अलावा, कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर इस मीटिंग में चर्चा की जाएगी. इसी प्रकार डेब्ट सिक्योरिटीज जारी करके कर्ज लेने की सीमा 500 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 1,000 करोड रुपए करने पर भी विचार किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit