Share Market: इस कंपनी ने निवेशकों को लखपति से बनाया करोड़पति, 25 सालों में मालामाल हुए निवेशक

बिजनेस डेस्क, Share Market | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. शेयर बाजार में निवेशकों को तगड़े मुनाफे का इंतजार होता है. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशको को तगड़ा मुनाफा दिया है. हम संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर की बात कर रहे हैं. आज हम आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी प्रोवाइड करवाने वाले हैं.

Share Market 2

निवेशक हुए मालामाल

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड ने लंबी अवधि के दौरान अपने निवेशको को 138900 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. मौजूदा समय में इस कंपनी के शेयर की कीमत 111 रुपए के आसपास है, हालांकि ब्रोकरेज की तरफ से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस कंपनी के शेयर की कीमतों में तेजी दर्ज की जा सकती है. संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों की कीमत साल 1999 में एक पैसे से भी कम थी, मौजूदा समय में इस कंपनी के शेयर की कीमतें 111 रुपए को पार कर गई है यानी कि इस दौरान निवेश को तकरीबन 138900 परसेंट का तगड़ा रिटर्न मिला है.

1 लाख रुपये बने 15 करोड रुपए 

अगर 25 साल पहले किसी भी निवेशक ने इस कंपनी में 1 लाख रुपये इन्वेस्ट किए होते, तो आज उसके 1 लाख रुपये बढ़कर 15 करोड रुपए हो जाते. इस साल की बात की जाए तो शेयर की कीमतों में 64% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है. ब्रोकरेज के अनुसार इस शेयर की कीमत 150 रुपये के आसपास जा सकती है.  31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 25752. 26 करोड रुपए दर्ज की गई थी, जो पिछले तिमाही की आय से 8.95% ज्यादा थी. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले ले. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा रहता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit