बिजनेस डेस्क, Share Market News | अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है. अधिकतर निवेशकों को ऐसी कंपनी की तलाश होती है, जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके. आज की इस खबर में हम आपको ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं. हम बजाज फाइनेंस की बात कर रहे हैं, इसके शेयर की कीमतों में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है. कंपनी के शेयरों में यह तेजी रिजर्व बैंक के फैसले के बाद आई है.
निवेशकों को मिला बंम्पर रिटर्न
केंद्रीय बैंक की तरफ से eCom और ऑनलाइन डिजिटल इंस्टा EMI कार्ड से प्रतिबंध हटा दिया गया है. बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयर बीएसई में आज 7,350 रुपए के लेवल पर ओपन हुए थे, कुछ देर बाद ही शेयर की कीमतों में तकरीबन 8% की तेजी दर्ज की गई. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रतिबंध हटाने के बाद कंपनी का मार्केट कैप तकरीबन 4.5 लाख करोड रुपए को क्रॉस कर गया है.
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने ईकॉम और ऑनलाइन डिजिटल इंस्टा EMI कार्ड में नवंबर 2023 को प्रतिबंध लगाया था. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारी से सलाह अवश्य ले लें. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!