नई दिल्ली, Share Market | मिले- जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू बाजार सामान्य रहा. आज शेयर बाजार में बिकवाली नजर आ रही है. बता दे कि सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक गिरकर 59 हजार के करीब पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी में भी कमी आई, निफ्टी 80 अंक गिरकर 17,400 के करीब आ गया है. आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर भी दबाव बढ़ रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप लूजर्स शेयरों में टीसीएस, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, मारुति और टेक महिंद्रा के शेयर शामिल है.
300 अंको से लुढ़का सेंसेक्स
जिन शेयर की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है उनमें एलटी, बजाज, अल्ट्राटेक सीमेंट, आइसीआइसीआइ बैंक और टाटा स्टील के शेयर शामिल है. वहीं दूसरी तरफ अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयर कल की तरह ही आज भी हरे निशान में ही कारोबार कर रहे हैं. अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज मे 4 परसेंट की तेजी देखने को मिली है.
इसी प्रकार अडाणी पोर्ट में भी 2 परसेंट से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है. अडाणी पावर, ट्रांसमिशन ग्रीन और विल्मर 5- 5 % की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे है. अडाणी टोटल गैस और एनडीटीवी के शेयरों में भी 4 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी कि बुधवार को भी तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 448.96 अंको की बढ़त के साथ 59,411.08 अंकों पर बंद हुआ था, इसी प्रकार निफ्टी में भी 146.95 अंकों की तेजी देखने को मिली थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!