Share Market: 10 रूपये से कम के इन शेयरों ने किया निवेशकों को मालामाल, इन कंपनियों ने दिया बंपर रिटर्न

नई दिल्ली, Share Market | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको पता होगा कि शेयर बाजार में निवेश करना कितना जोखिम भरा काम होता है. इसी प्रकार ही पेनी स्टॉक में निवेश करना किसी जोखिम से कम नहीं होता परंतु जब यह रिटर्न देते हैं तो निवेशकों का मुनाफा कई गुना तक बढ़ा देते हैं. आज की इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 1 साल के अंदर अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.

Share Market 2

मौजूदा समय में इनका मूल्य 10 रूपये से भी कम है परंतु रिटर्न देने के मामले में यह सभी शेयर बड़ी बड़ी कंपनी के शेयरों पर भारी है. इनमें Integra Essentia, Vinny Overseas, DSJ Keep learning और DCM Financial Services प्रमुख है.

इन कंपनियों ने दिया अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न

DCM Financial Services के शेयर सोमवार को 5%  से अधिक टूट कर 6.55 रूपये पर बंद हुए. पिछले 1 साल में इन्होंने अपने निवेशकों को 138 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पिछले 3 महीनों में इन शेयर की कीमतों में करीब 25 फीसदी और 1 महीने से 70 फ़ीसदी से अधिक का उछाल देखा गया है. वहीं, पिछले 3 सालों में इसमें 1433% का उछाल दर्ज किया गया. इनका 52 हफ्ते का हाई प्राइस 11.20 रूपये और लॉ प्राइस 40 पैसे है.

DSJ Keep Learning की बात की जाए तो इनके शेयर की कीमत 3.55 रूपये है. सोमवार को 4.41% की वृद्धि के साथ बंद हुआ था. 1 साल में इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 170 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 1 महीने में 16% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस कंपनी के शेयरों का लो प्राइस 1.20 रूपये और 52 हफ्तों का हाई प्राइस 13.30 रूपये रहा है.

Vinny Overseas पिछले 3 महीनों से अपना नुकसान कर रहा है. इस स्टॉक में 24 परसेंट तक की गिरावट देखने को मिली है फिर भी 1 साल के अंदर इसने अपने निवेशकों को 196% तक का रिटर्न दिया है. सोमवार को यह 4.58 % की गिरावट के साथ 7.30 रूपये पर बंद हुआ था.

Integra Essentia कंपनी के शेयरों की बात की जाए तो इसने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में 251 परसेंट तक का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 3 सालों की बात की जाए तो 4701 तक का रिटर्न दे चुका है. पिछले 3 महीनों से यह तो पटरी से उतरा हुआ है, इस अवधि में इसकी कीमतों में 25 % से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. सोमवार को इस शेयर की कीमतों में 4 परसेंट की गिरावट देखी गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit