नई दिल्ली, Share Market | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको पता होगा कि रोजाना इसमें शेयर की कीमतों में उतार- चढ़ाव बना रहता है. रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली. आज बुधवार को इस कंपनी के शेयर 52 वीक के हाई प्राइस 130 रूपये तक पहुंच गए. वहीं, कल मंगलवार को भी BSE पर यह स्टॉक 118.40 रूपये पर बंद हुए थे. आज इस कंपनी के शेयर 3.8% वृद्धि के साथ खुले. RVNL के शेयरों में तीन कारोबारी सत्रों में 26 परसेंट का उछाल देखने को मिला है.
रॉकेट बना हुआ इस सरकारी कंपनी का शेयर
वहीं, पिछले 1 महीने में इस शेयर की कीमतों में 72.66% की तेजी देखने को मिली है. इस साल YTD मे शेयर की कीमतों में 89.79% की बढ़त देखने को मिली. RVNL के शेयरों में तेजी की कई प्रमुख वजहें हैं.
बता दें कि रेलवे फर्म को कई ऑर्डर मिलने और नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद शेयरों की कीमतों में उछाल आया है. कंपनी को एक के बाद एक कई बड़े आर्डर मिले. RVNL एक्सचेंज फाइलिंग ने कहा है कि बजाज सागर परियोजना, बांसवाड़ा ऑन इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन, सिंगल रिस्पांसिबिलिटी टर्नकी आधार, जिसमें 10 साल का ओ एम एंड शामिल है.
86 रूपये औसत टारगेट प्राइस
कंपनी ने चेन्नई मेट्रो रेल चरण वित्तीय योजना के तीन भूमिगत पैकेजो के लिए कुल 3,146 करोड़ रुपए का अनुबंध भी जीता. इसके अलावा, BSE के साथ हाल ही में कॉर्पोरेट फाइलिंग में सार्वजनिक उद्यम विभाग ने आरवीएनएल को नवरत्न दर्जा दिया. ट्रेन्ड लाइन के आंकड़ों के अनुसार, स्टॉक का औसत टारगेट प्राइस 86 रूपये है. रेल विकास निगम के लिए दो एनालिस्ट की आम सहमति की सिफारिश पर एक मजबूत बाय की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!