नई दिल्ली | शेयर मार्केट (Share Market) में इस सप्ताह कुछ कंपनियों पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. इन कंपनियों में से अल्स्टोन टेक्सटाइल लिमिटेड भी एक है. कंपनी की तरफ से बोनस इश्यू करने के साथ-साथ अपने स्टॉक को 10 टुकड़ों में बांटा जा रहा है. BSE मे कंपनी के शेयर का भाव पिछले 5 महीने के दौरान 927.30 प्रतिशत तक बढ़ा है. वही पिछले कुछ दिनों से कंपनी के शेयरों में कुछ गिरावट भी देखी जा सकती है. स्टॉक मार्केट को दी गई जानकारी में कंपनी की तरफ से बताया गया है कि बोर्ड के एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा.
इस कंपनी के शेयरों ने दिया बंपर रिटर्न
इसके अलावा, अल्स्टोन की तरफ से निवेशकों को 9 शेयर दिए जाएंगे. कंपनी ने स्टॉक स्लिप्ट और बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 14 दिसंबर तय की है. रिकॉर्ड डेट तक जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा, उसी को स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का फायदा मिलेगा. पिछले 5 सालों की बात की जाए तो कंपनी के शेयरों का भाव 17 रूपये से बढ़कर 168.80 रूपये के लेवल तक पहुंच चुका है.
साल 2022 में कंपनी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 1500% से अधिक का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 वीक हाई प्राइस 347.75 रूपये रहा है. अल्स्टोन के शेयरों का भाव 5 दिसंबर को लोअर सर्किट लगने की वजह से 208.95 रूपये के लेवल पर आ गया था. मौजूदा समय में ओअर सर्किट लगने की वजह से शेयरों का भाव 161.80 रूपये के लेवल पर आ गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!