बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको पता होगा कि प्रतिदिन शेयर की कीमतों में उतार- चढ़ाव बना रहता है. Gland Pharma कंपनी के शेयर की कीमतों में आखिरकार आज तेजी दर्ज की गई. फार्मा कंपनी के शेयर मंगलवार सुबह करीब 9 परसेंट की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का इंट्रा- डे हाई प्राइस 979 रूपये है.
दोपहर 12:35 के करीब ग्लैंड फार्मा के शेयर BSE पर 6 परसेंट से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. बता दें कि पिछले 3 दिनों से कंपनी के शेयर की कीमतों में लगातार कमी दर्ज की जा रही थी.
Gland Pharma के निवेशकों को मिली राहत
18 मई को कंपनी के 1 शेयर की कीमत 1329 रूपये थी जो कि अब 950 रूपये के आसपास है. महज तीन कारोबारी दिनों के अंदर ही कंपनी के पोजीशनल निवेशकों को हर एक शेयर पर तकरीबन 400 रूपये का नुकसान उठाना पड़ा है. 18 मई से 22 मई तक कंपनी के शेयर के कीमतों में 30 परसेंट से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं, कंपनी पर नजर रखने वाले ब्रोकरेज हाउस एंजल वन का कहना है कि जल्द ही कंपनी के शेयर की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिलेगी.
फिर बढ़ सकती है शेयर की कीमतें
एंजल वन के एनालिस्ट राजेश भोंसले का कहना है कि कंपनी के शेयर की कीमतें 1,100 रूपये से 1,150 रूपये के बीच जा सकती है. सोमवार को ग्लैंड फार्मा के शेयर की कीमतों में 19% दर्ज की गई थी. इसके साथ ही, कंपनी के शेयरों का भाव 52 वीक के लो लेवल यानि 861 रूपये पर आ गया था. ओपन मार्केट में विदेशी निवेश मार्गन स्टेनले ने ग्लैंड फार्मा में अपनी 0.58% हिस्सेदारी को बेच दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!