नई दिल्ली, Share Market | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देंगे जिसने बीते 10 सालों में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. हम तानला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms) कंपनी की बात कर रहे हैं.
इस कंपनी के शेयरों ने बीते 10 सालों में अपने लॉन्ग टर्म के इन्वेस्टर्स को 19,558 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस दौरान इसकी कीमत 3.45 रुपये से बढ़कर 678.20 रुपये हो गई. मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले पांच वर्षों में 1,700 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
इस कंपनी ने किया अपने निवेशकों को मालामाल
हालांकि, वर्तमान में स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई प्राइस 1,509.05 रुपये से 55 प्रतिशत से ज्यादा नीचे है. शुक्रवार को यह शेयर 678.20 रुपये पर बंद हुआ था. आज सोमवार को शेयर बाजार नहीं खुला. भारत में यह कंपनी 1999 में स्थापित हुई और A2P SMSC को विकसित करने में वाली यह सबसे पहली कंपनी थी. Tanla प्लेटफार्मस Limited का हेड ऑफिस हैदराबाद में है.
इसके सेगमेंट में मोबाइल वीएएस और सॉफ्टवेयर विकास और संपत्ति विकास आते है. यह कंपनी एनएसई और बीएसई में लिस्टेड है. मार्च तिमाही के परिणामो के बाद ब्रोकरेज इस मल्टीबैगर स्टॉक पर अपना रुख तेजी से बनाए हुए हैं क्योंकि उनका मानना है कि मार्जिन रिकवरी इंडस्ट्रीज सेगमेंट में एक पॉजिटिविटी बनकर आया है.
इस कंपनी के शेयर की कीमतों में आएगी तेजी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, आने वाले समय में कंपनी के शेयर की कीमतें बढ़ सकती हैं. ब्रोकरेज फर्म ने 1,050 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ आईटी स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग दी है यानी यह वर्तमान प्राइस से 56 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ सकता है. यस सिक्योरिटीज का मानना है कि कंपनी के शेयर की कीमत 1,004 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच सकती हैं.
मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के अनुसार तानला का नेट प्रॉफिट 120.30 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के दौरान 140.60 करोड़ रुपये था. साल- दर- साल प्रॉफिट में 14.43 प्रतिशत की कमी आई. तानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के संस्थापक अध्यक्ष और सीईओ उदय रेड्डी ने कहा, “हमारा कारोबार 20% सकल मार्जिन पर लौट आया है और हम आने वाले साल में बढ़ने के लिए अच्छी कंडीशन में है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!