नई दिल्ली, Share Market | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके लिए आज की यह खबर काफी अहम होने वाली है. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा काम होता है. वहीं, कुछ कंपनी के शेयर ऐसे होते हैं जो अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देते हैं. आज की इस खबर में हम आपको ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देंगे, जिसने अपने निवेशकों की मौज कर दी है.
इस कंपनी के निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला है. हम तारापुर ट्रांसफार्मर लिमिटेड कंपनी की बात कर रहे हैं. मौजूदा समय में इस कंपनी के शेयर रॉकेट बने हुए हैं, कंपनी के शेयर में लगातार जबर्दस्त खरीदारी हो रही है.
रॉकेट बने हुए इस कंपनी के शेयर
इसी वजह से हर दिन इस कंपनी के शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. तारापुर ट्रांसफर लिमिटेड के शेयरों में आज तकरीबन 8% तक की वृद्धि दर्ज की गई. कंपनी के शेयर आज 4.98 रूपये पर ट्रेड कर रहे हैं. पिछले सप्ताह बुधवार को भी इस कंपनी के शेयर में 20 परसेंट, गुरुवार को 10 परसेंट तक की तेजी देखी गई थी. पिछले 5 दिनों की बात की जाए तो कंपनी के शेयर की कीमतों में 32 परसेंट तक की वृद्धि दर्ज की गई है. महीने भर में इस कंपनी के शेयर की कीमत 46.46% बढ़ी है. इस साल YTD मे यह शेयर 16.63% बढ़ा है.
करोड़ों मेंकंपनी का मार्केट कैप
इस कंपनी के शेयर की कीमतों में पिछले 13 सालों में कमी दर्ज की गई है. इसका 52 हफ्ते का हाई प्राइस 6.5 रूपये और 52 हफ्ते का निचला स्तर 2.85 रूपये रहा है. तारापुर ट्रांसफार्मर लिमिटेड बिजली ट्रांसफार्मर के निर्माण और नवीनीकरण के कारोबार में है. इस कंपनी की फाइनेंस की बात की जाए तो इस माइक्रो कैप कंपनी का मार्केट कैप 9.54 करोड़ रूपये है. कंपनी की तरफ से पिछले वित्त वर्ष में कर्ज कम किया गया है. फिलहाल, कंपनी कर्ज मुक्त है. कंपनी ने पिछले 5 सालों में 34.75% सीएजीआर का अच्छा लाभ दर्ज किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!