नई दिल्ली, Share Market | भारतीय कॉरपोरेट जगत में इस समय अर्निंग सीजन चल रहा है. हर दिन कुछ कंपनियों की तरफ से दिसंबर तिमाही के अर्निग यानि कमाई के नतीजे जारी किए जा रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म्स और एनालिस्टस इन कंपनियों के नतीजों का अध्ययन कर रहे हैं. इसी के आधार पर उनकी तरफ से शेयरों को टारगेट प्राइस दिया जा रहा है. आज की इस खबर में हम आपको ऐसी कुछ कंपनियों के बारे में जानकारी देंगे, जिनके शेयरों में ब्रोकरेज फर्मों ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद 50% या उससे अधिक की तेजी का अनुमान जारी किया है.
इन कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट
आरती इंडस्ट्रीज: ब्रोकरेज फॉर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार आरती इंडस्ट्रीज का कैपिटल एक्सपेंडिचर और आरएंनडी पर लगातार फोकस होने की वजह से यह कॉन्पिटिटिव बनी रहेगी और इसमें आगे भी कस्टमर बढ़ते रहेंगे. तिमाही नतीजों के बाद एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसके शेयरों को 851 रूपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है.
ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज: वुड पैनल वाली देश की सबसे बड़ी ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज का मुनाफा दिसंबर तिमाही में तकरीबन 40 फ़ीसदी बढ़ा है. ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसके शेयरों को ₹430 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है.
बिड़ला कॉरपोरेशन: एमपी बिरला ग्रुप की इस कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 50 करोड़ का घाटा दर्ज किया है. हालांकि, ब्रोकरेज एचडीएफसी सिक्योरिटीज का अभी स्टॉक पर भरोसा बरकरार है. उसने बिरला कॉरपोरेशन के शेयरों को 1,400 रूपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है.
सनटेक रियल्टी: सनटेक रियल्टी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 81 फ़ीसदी तक बढ़ा है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में सनटेक रियल्टी के शेयरों को ₹590 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!