Share Market: इस कंपनी ने बनाया निवेशकों को मालामाल, 3 साल में दिया 2600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

नई दिल्ली, Share Market | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको पता होगा कि शेयर बाजार में शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहता है. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है, जहां कुछ शेयरधारकों को काफी अच्छा रिटर्न मिलता है तो कुछ शेयर धारकों को जोखिम भी उठाना पड़ता है.

Share Market 1

आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में ही जानकारी देंगे, जिसने अपने निवेशकों को 3 सालों में तगड़ा रिटर्न दिया है. हम शिलचर टेक्नोलॉजी कंपनी की बात कर रहे है. इस कंपनी ने पिछले 3 सालों में इन्वेस्टर्स को 2600 से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

रॉकेट बना इस कंपनी का शेयर

मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 3 साल में 77 रूपये से बढ़कर 2,100 रूपये के स्तर तक पहुंच गए हैं. वहीं, पिछले 1 साल की बात की जाए तो इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 247 परसेंट तक का रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल प्राइस 2,250 रूपये प्रति शेयर जबकि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो प्राइस 469.50 रूपये रहा है.

शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर 1 अप्रैल 2020 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 77 रूपये पर व्यापार कर रहे थे, कंपनी के शेयर आज 5 मई 2023 को बीएसई पर 2136.50 रूपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं.

3 सालों में ही निवेशकों को किया मालामाल

इस कंपनी ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को 2675% से ज्यादा का रिटर्न दिया है अगर किसी व्यक्ति ने 1 अप्रैल 2020 को इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रूपये लगाए होते तो आज मौजूदा समय में उनके 1 लाख रूपये बढ़कर 27.79 लाख रूपये हो जाते. शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों नें पिछले 1 साल में 247 परसेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. कंपनी के शेयर बीएसई मे 5 मई 2022 को 614.90 रूपये के स्तर पर व्यापार कर रहे थे. वहीं, आज इन शेयर की कीमतें 2100 रूपये से भी ज्यादा है.

इस साल अब तक शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने अपने निवेशकों को 118 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. साल की शुरुआत में 2 जनवरी को ही कंपनी के शेयर BSE पर 979.30 रूपये के लेवल पर थे. मार्केट में कंपनी का कैप वैल्यू करीब 814 करोड रुपए के आसपास है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit