नई दिल्ली | यदि आप भी इन दिनों शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. यदि आप Tata Group के शेयरों पर दांव लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट के शेयरों पर नजर बनाए रखनी चाहिए. बता दें कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर लंबी अवधि के दौरान अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. कंपनी की तरफ से इसके नए विकास इंजनों और डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क को तेजी से बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है.
इस कंपनी के शेयर जल्द देंगे निवेशकों को तगड़ा रिटर्न
उम्मीद की जा रही है कि इस शेयर की कीमतों में जल्द ही तेजी देखने को मिलेगी. कंपनी के शेयर आज शेयर बाजार में 750.35 रूपये पर ट्रेड कर रहे हैं. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का नेट प्रॉफिट पिछले साल की चौथी तिमाही में 21.12% बढ़कर 289.56 करोड रहा. वहीं कंपनी के पिछले वित्त वर्ष साल 2021-22 की बात की जाए तो जनवरी- मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 239.05 करोड़ रूपये था. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट को पहले टाटा ग्लोबल बेवरेजज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था.
910 रूपये तक जा सकती है कीमतें
कंपनी की आलोच्य तिमाही में परिचालन आय में 13.96% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिस वजह से आय बढ़कर 3618.73 करोड़ रूपये हो गई, वहीं, पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि में यह आंकड़ा 3175.41 करोड़ रुपए रहा था. इस दौरान कंपनी के कुल खर्च में भी वृद्धि दर्ज की गई थी. ब्रोकरेज इस शेयर पर सकारात्मक बने हुए हैं. उनका मानना है कि आने वाले समय में इस कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी.
अधिकांश ब्रोकरेज फर्मों ने मार्च तिमाही के स्कोर कार्ड के बाद टाटा कंजूमर स्टॉक पर अपने विचार बनाए रखें और सकारात्मक विचार ही व्यक्त किए. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस में 910 रूपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर एक खरीद कॉल बनाए रखा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!