इस कंपनी का शेयर बना रॉकेट, 20 सालों में निवेशकों को दिया 2 लाख 73 हजार फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

बिज़नेस डेस्क, Share Market | शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. शेयर बाजार में कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो निवेशकों को थोड़े ही समय में मालामाल कर देते हैं. वहीं, दूसरी तरफ कुछ शेयर निवेशकों को लंबे समय में बंपर रिटर्न देते हैं. आज की इस खबर में हम ऐसी कंपनी के शेयरों के बारे में ही बात करेंगे जिसने अपने निवेशकों को पिछले 20 सालों में 2,73,000 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

share

हम फार्मा कंपनी कैपलिन प्वाइंट लैबोरेट्रीज की बात कर रहे हैं. कंपनी के शेयर इस पीरियड में 25 पैसे से बढ़कर 600 रूपये की कीमतों को पार कर चुके हैं.

कैपलिन प्वाइंट लैबोरेट्रीज के शेयरों ने किया अपने निवेशकों को मालामाल

कंपनी की लैटिन अमेरिका, अफ्रिका में दबदबे वाली पोजीशन है. वहीं, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन जैसे मार्केट में इसका बिजनेस लगातार बढ़ रहा है. कैपलिन प्वाइंट लैबोरेट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल प्राइस 856 रूपये है. 21 फरवरी 2003 को इसके शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 25 पैसे थे और कंपनी के शेयर 9 मई 2023 को BSE में 684 रूपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी के शेयरों ने पिछले 20 साल में इन्वेस्टर्स को 2,73,920 % से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

20 सालों में दो लाख परसेंट से ज्यादा का रिटर्न

अगर किसी व्यक्ति ने 21 फरवरी 2003 को कैपलिन प्वाइंट लैबोरेट्रीज के शेयर में 1 लाख रूपये लगाए होते, तो मौजूदा समय में कीमत 27 करोड़ रूपये से भी ज्यादा हो गई होती. कैपलिन प्वाइंट लैबोरेट्रीज के शेयरों ने पिछले 10 सालों में अपने इन्वेस्टर्स को 5359% का रिटर्न दिया है. फार्मा कंपनी के शेयर 17 मई 2013 को बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 12.55 रूपये थे.

कंपनी के शेयर 9 मई 2023 को BSE में 684 रूपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं, अगर किसी व्यक्ति ने 17 मई 2013 को कंपनी में 1 लाख रूपये इन्वेस्ट किए होते तो आज एक लाख की कीमत बढ़कर 54 लाख रूपये से ज्यादा हो गई होती.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit