बिजनेस डेस्क | आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देंगे, जिसने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. हम रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) कंपनी की बात कर रहे हैं इस कंपनी ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशको को हमेशा ही ऐसी कंपनी की तलाश होती है, जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके. कंपनी के शेयर पिछले साल 2 सितंबर को 32 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं, 2 सितम्बर कों कंपनी के शेयर की कीमत बढ़कर 138.25 रूपये तक पहुंच गई.
रेल विकास निगम के निवेशक हुए मालामाल
कंपनी के शेयर की कीमतें पहले कारोबारी दिन 10 फीसदी से ज्यादा चढी है. बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहे इस कंपनी के निवेशको ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
रेल विकास निगम के शेयरों की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली. BSE में स्टॉक की कीमते 141.95 रूपये के लेवल पर ओपन हुई है. 10 फीसदी की तेजी के साथ यह 152.65 रूपये के इंट्रा ट्रेड हाइ लेवल पर पहुंच गई. बता दें कि कंपनी के पास मौजूदा समय में 28 हजार करोड रुपए का काम है.
179 रुपए तक जा सकती है शेयर की कीमतें
रेल विकास निगम के पास इस समय अच्छे वर्क आर्डर भी मौजूद है, जिस वजह से एक्सपर्ट भी इस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. वहीं, कई बड़े मार्केट जानकारो का कहना है कि आने वाले समय में रेल निगम के शेयरों का भाव 179 रुपए के लेवल तक भी जा सकता है. शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशको को हमेशा शेयर बाजार के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए, उसके बाद ही निवेश करना चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!