वंदे भारत ट्रेन के आर्डर से इस कंपनी के शेयर बने रॉकेट, महज 3 सालों में निवेशकों को किया मालामाल

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपको एक ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो आपको बंपर रिटर्न दे सके. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देंगे, जिसने अपने निवेशकों को 3 साल में ही मालामाल कर दिया है. हम रेलवे स्टाक टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयरों की बात कर रहे हैं. इस कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस कंपनी के शेयर की कीमत 30 रूपये से बढ़कर 500 रूपये को पार कर चुकी है.

Share Market 2

टीटागढ़ रेल सिस्टम ने किया निवेशकों को मालामाल

कंपनी ने अपने निवेशकों को महज 3 सालों में ही 1600% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस कंपनी को पिछले दिनों ही वंदे भारत ट्रेनों का भी आर्डर मिला है, जिससे इस कंपनी के शेयर की कीमतों को काफी बूस्ट मिला है. टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर 22 मई 2020 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में महज 30 रूपये पर व्यापार कर रहे थे. आज इस कंपनी के शेयर की कीमतें 500 रूपये को पार कर चुकी है. अगर किसी व्यक्ति ने 3 साल पहले इस कंपनी में 1 लाख रूपये लगाए होते तो आज उसकी इन्वेस्टमेंट बढ़कर 16 लाख रुपए से ज्यादा हो जाती.

पिछले 1 साल में निवेशकों को दिया हंड्रेड परसेंट से ज्यादा का रिटर्न

टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर पिछले 1 साल में 383% तक चढ़े हैं. 4 जुलाई 2022 में कंपनी के शेयर बीएसई में 105.25 रूपये पर व्यापार कर रहे थे. आज 3 जुलाई 2023 को इन शेयरों की कीमत 509.40 रूपये पर बनी हुई है. पिछले 6 महीनों में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 118 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न्स दिया है. ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटल मार्केट का कहना है कि 1 साल में कंपनी के शेयर की कीमत 700 रूपये के करीब पहुंच सकती है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि टीटागढ़ रेल सिस्टम के पास 275.5 बिलियन रुपए की मजबूत ऑर्डर बुक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit