Share Market: सुजलॉन एनर्जी के निवेशकों की लगी लॉटरी, 5 महीनो मे मिला 274 फीसदी रिटर्न

बिजनेस डेस्क, Share Market | जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हमें हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है, जो हमें बंपर रिटर्न दे सके. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो पिछले कुछ समय से अपने निवेशको को बंपर रिटर्न दे रही है. हम सुजलॉन एनर्जी कंपनी की बात कर रहे हैं. पिछले 6 महीनो से इस कंपनी के शेयरो में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.

Share Market 1

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए जरूरी खबर

1 जून 2023 को इस कंपनी के शेयर की कीमत 11 रुपये के आसपास थी, मौजूदा समय में कीमत बढ़कर तकरीबन 40 रुपये के आसपास पहुंच गई है. चार- पांच महीना के अंदर ही निवेशकों को 274 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न मिला है. यदि आपने भी 2 साल पहले इस कंपनी में निवेश किया होता तो अब तक आपको 500 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका होता. बाजार के जानकारों की तरफ से जानकारी दी गई है कि जल्द ही इस कंपनी के शेयर की कीमत 42 रुपये को भी पार कर सकती है.

3 साल में मालामाल हुए इन्वेस्टर

3 साल पहले जिस किसी भी इन्वेस्टर ने इस कंपनी में इन्वेस्ट किया था, आज उसको तकरीबन हजार पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न मिला है. जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले ले. क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करना सुरक्षित नहीं माना जाता. 17 नवंबर 2023 को कंपनी के शेयर का भाव 44 रुपये के लेवल पर भी पहुंच गया था, यह कंपनी का 52 सप्ताह का सबसे ज्यादा प्राइस था. वहीं, 52 सप्ताह के लो प्राइस की बात की जाए तो वह 7 रुपये के आसपास था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit