नई दिल्ली, Share Market | भारतीय शेयर बाजार में शेयरों के लेनदेन के लिए T+1 सेटेलमेंट सिस्टम सफलतापूर्वक लागू हो चुका है. इसके बाद, अब म्यूच्यूअल फंड्स के लेन-देन में भी T+2 सेटेलमेंट सिस्टम होने जा जा रहा है. इस सिस्टम के बाद म्यूच्यूअल फंड को खरीदना और बेचना काफी आसान होने वाला है और निवेशकों को भी जल्द ही पैसे मिल जाएंगे. मौजूदा समय में म्यूचुअल फंड के लेनदेन के लिए T+3 सेटलमेंट सिस्टम लागू है. इसका मतलब यह है कि यदि कोई निवेशक म्यूच्यूअल फंड खरीदना चाहता है तो उसके यूनिट 3 दिन बाद अकाउंट में क्रेडिट होंगे.
अब निवेशकों को जल्दी मिलेगा पैसा
अगर कोई निवेशक अपने म्युचुअल फंड यूनिट्स की बिक्री करता है, तो उसे पैसा 3 दिन बाद ही मिलेगा. म्यूच्यूअल फंड की इंडस्ट्री बॉडी AMFI की तरफ से एक बयान जारी किया गया.जिसमें कहा गया कि सभी शहरों में 27 जनवरी से T+1सेटेलमेंट सिस्टम को लागू कर दिया गया है. अब लोगों को पहले की तुलना में जल्दी पैसा मिलेगा.
म्यूच्यूअल फंड निवेशकों को लाभ पहुंचाने के लिए ही अभी एसेट्स मैनेजमेंट कंपनियों की ओर से T+2 सेटेलमेंट सिस्टम पर जाने का फैसला किया गया है और एक फरवरी 2023 से सभी म्यूच्यूअल फंड का सेटलमेंट T+2 के तहत ही किया जाएगा.
AMFI चीफ एग्जीक्यूटिव एन एस वेंकेटेश की ओर कहा गया कि एम्फी और उनके सदस्य एएमसी हमेशा निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हैं. जैसे ही शेयर बाजार नियामक सेबी ने शेयरों में चरणबद्ध तरीके से T+1 सेटेलमेंट सिस्टम को लागू किया, वैसे ही म्यूच्यूअल फंड ने भी अपने निवेशकों को ध्यान में रखते हुए T+2 सेटेलमेंट सिस्टम को लागू करने पर विचार कर लिया. 1 फरवरी से यह सेटेलमेंट सिस्टम लागू कर दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!