नई दिल्ली | यदि आप Share Market में इन्वेस्ट करते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. 31 दिसंबर 2021 को तानला प्लेटफॉर्म (Tanla Platform) के शेयर 1,888 रूपये पर थे जो 22 दिसंबर 2022 को 707.80 रूपये पर आ गए हैं. चुनिंदा बाजारों पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में विपरीत परिस्थितियों के कारण मार्जिन में गिरावट आई है. वहीं, दूसरी तरफ यदि गौर किया जाए तो दिसंबर 2012 के बाद से शेयर अब भी करीब 12,000 फीसदी से ऊपर है.
निवेशकों को मिला रिटर्न
गिरावट होने के बाद भी इस शेयर में अपने निवेशकों को रिटर्न दिया है. तानला प्लेटफॉर्म जो सर्विस प्लेयर के रूप में सबसे बड़ा कम्युनिकेशन प्लेटफार्म है. इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 40% है और यह सालाना 800 बिलियन इंटरेक्शन को संभालता है. सितंबर 2022 को समाप्त छमाही के लिए कंपनी का समेकित परिचालन लाभ लगभग 11% से घटकर 285.79 करोड़ रूपये रह गया. इसी अवधि के दौरान शुद्ध लाभ 12% से घटकर 210.86 रुपए रह गया.
दूसरी और अप्रैल- सितंबर 2022 के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 12.47% प्रतिशत YOY बढ़कर 1651.19 करोड रुपए हो गई. बता दें कि Tanla प्लेटफॉर्म दुनिया के सबसे बड़े Cpass प्लेयर में से एक है. यह सालाना 800 बिलियन से अधिक इंटरेक्शन को प्रोसेस करता है. भारत के AP2 SMS ट्रैफिक का लगभग 63% Trubloq के माध्यम से ही संशोधित किया जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!