बिजनेस डेस्क | शेयर बाजार में निवेश करने वाले सभी निवेशकों को ऐसी कंपनी के शेयरों की तलाश होती है जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सकें. मौजूदा समय में रतन टाटा के टाटा ग्रुप की एक कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर तूफानी रफ्तार से भाग रहे हैं. घाटे में चल रही कंपनी टाटा मोटर्स अब मुनाफे में आ गई है. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. हम दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स की बात कर रहे हैं. टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे.
दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स के निवेशक मालामाल
इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया. जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी को 5407.8 करोड रुपए का प्रॉफिट हुआ. इस तिमाही में पिछले साल कंपनी को 1032.84 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी की इनकम 1,05,932.35 करोड़ रूपये रही. इसी तिमाही में पिछले साल कंपनी की इनकम 78,439.06 करोड़ रुपए रही थी.
ऐसे में देखा जाए तो कंपनी की आय में तकरीबन 35% का इजाफा देखने को मिला है. कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी 58%से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है. यह 8,000 करोड़ से बढ़कर 13,000 करोड़ से ज्यादा हो गया है.
निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड
कंपनी का मार्जिन भी बढ़कर 11.1% से 12.4% हो गया है. कल तिमाही के घोषित हुए नतीजे काफी शानदार रहे. कंपनी को शानदार मुनाफा होने के साथ- साथ निवेशकों को भी अच्छी खबर मिली. एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. कंपनी निवेशकों को 2 रूपये के फेस वैल्यू पर 100% और टाटा मोटर्स डीवीआर के निवेशकों को 105% तक का डिविडेंड देगी.
शेयर की कीमतों में हो रही है लगातार वृद्धि
कंपनी ने FY16 के बाद डिविडेंड का ऐलान किया है, अभी तक कंपनी नुकसान में चल रही थी. जिसकी वजह से निवेशकों को डिविडेंड नहीं मिल पा रहा था. टाटा मोटर्स के शेयर में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली थी. पिछले कई दिनों से टाटा मोटर्स के शेयर, शेयर बाजार में बढ़त के साथ बंद हो रहे हैं . टाटा मोटर्स का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई प्राइस पर पहुंच गया है. शुक्रवार को शेयर की कीमतों में 0.78% की तेजी दर्ज की गई थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!