बिजनेस डेस्क | आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो इस साल ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस नहीं दे रही है. हम टाटा स्टील के शेयर के बारे में बातचीत कर रहे हैं. पिछले 6 महीना की बात की जाए, तो शेयर की कीमतें अपने हाई रिकॉर्ड से 22% तक फिसल गई है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो आपको मार्केट की थोड़ी जानकारी अवश्य हासिल कर लेनी चाहिए. शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है.
यह कंपनी दे रही निवेशकों को शानदार रिटर्न्स
इस साल 18 जून को टाटा ग्रुप का यह शेयर 184.60 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था और मौजूदा समय में इस शेयर की कीमत 145. 45 रुपए पर आ गई है. पिछले 6 महीनो की बात की जाए, तो टाटा स्टील के स्टॉक में 13 परसेंट, 3 महीने में 9% और 1 महीने में 3% तक की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे इन्वेस्टर भी काफी चिंतित दिखाई दे रहे है. साल 2024 की बात की जाए, तो टाटा स्टील का स्टॉक महज 4 परसेंट रिटर्न पर ही व्यापार कर रहा है.
जानकार दे रहे निवेश की सलाह
ब्रोकरेज इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं. उनके अनुसार, यह बुलिश है. टाटा स्टील में एलआईसी की भी 7.63% की बड़ी हिस्सेदारी है. ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन ने 180 रुपए प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ टाटा स्टील पर अपना ओवरवेट रुख बरकरार रखा है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने टाटा ग्रुप के शेयर के लिए 175 रुपए का टारगेट रखा है. टाटा स्टील का रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स 45.3 पर था, जो यह शो करता है कि यह न तो ओवरबॉट है और ना ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रही है, तो आप इस कंपनी के शेयर में निवेश कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!