बिजनेस डेस्क, Share Market | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको पता होगा कि प्रतिदिन शेयर बाजार में शेयर की कीमतों में उतार- चढ़ाव बना रहता है. हमेशा ही निवेशकों को एक ऐसी कंपनी की तलाश रहती है जो उन्हें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दे सके. आज हम एक ऐसे ही कंपनी की बात करने वाले हैं. जिसने अपने निवेशकों को 3 सालों के दौरान 1,400 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
हम TD पावर कंपनी की बात कर रहे हैं. इस कंपनी के शेयर की कीमत 16 रूपये से 345 रूपये के लेवल तक पहुंच गई है.
रॉकेट बना TD पावर कंपनी का शेयर
कोरोना काल के बाद से ही यह कंपनी शेयर बाजार में धूम मचा रही है. पी डी पावर म्यूच्यूअल फंड कंपनियों के पसंदीदा शहरों में से एक है. इस कंपनी के शेयर में हल्की सी गिरावट दर्ज की गई. पिछले 1 महीने के दौरान इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 15 परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. वहीं, पिछले छह महीनों की बात की जाए तो निवेशकों को अब तक 80 परसेंट से ज्यादा कार्यक्रम मिला है. 1 साल पहले इस एनर्जी स्टॉक की कीमत 103 रूपये थी अब तक इसमें तकरीबन 130 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला था.
महज 3 सालों में निवेशक हुए मालामाल
यदि किसी इन्वेस्टर ने 1 महीने पहले इस कंपनी में 1 लाख रूपये इन्वेस्ट किए होते तो अब उसकी वैल्यू बढ़कर 1 लाख 15 हजार रूपये हो जाती है. इसी प्रकार यदि किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस कंपनी में 1 लाख के निवेश किए होते, तब उसके पैसे बढ़कर 1 लाख 80 हजार रूपये हो जाते. यदि 3 साल पहले यदि किसी ने इस कंपनी में 1 लाख रूपये निवेश किए होते तो अब तक उनके रुपए बढ़कर 15 लाख रूपये हो जाता है. अप्रैल से जून महीने तक कंपनी के शेयर होल्डिंग के अनुसार टीडी पावर सिस्टम्स में म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास 15% से ज्यादा हिस्सा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!