Share Market: निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दे रही ये कंपनियां, कुछ ही सालों में निवेशक हुए मालामाल

बिजनेस डेस्क | अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में इन्वेस्ट करने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. शेयर बाजार में निवेशकों को हमेशा ही बंपर रिटर्न वाली कंपनी की तलाश रहती है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाले है. कौशल्या इंफ्रा लिमिटेड की बात की जाए तो पिछले 1 साल में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 15 हजार % सबसे ज्यादा कर रिटर्न दिया है, यह स्टॉक 3.9 रुपए से बढ़कर 598 रुपए को पार कर गया है.

Share Market 3

निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न्स

स्मॉल कैप में एक और स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है. बता दें कि आंध्रा सीमेंट ने भी 1 साल में अपने निवेशकों को 14% से ज्यादा का लाभ दिया है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम Lakshmi Goldorna House का आता है, इसने भी अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में 990 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

अगर मिड कैप स्टॉक्स की बात की जाए, तो छप्परफाड़  रिटर्न देने वाले में सबसे पहला नाम जय बालाजी इंडस्ट्रीज का आता है. इस कंपनी के शेयर एक साल में 43 रुपए से बढ़कर 931 रुपए कीमत को पार कर चुके है. इस अवधि में निवेशको 2000 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न मिला है.

1 साल में 640 प्रतिशत से ज्यादा का मिला रिटर्न

इस सेगमेंट में दूसरे नंबर पर सीई टीएंडडी इंडिया का नाम आता है. इसने 1 साल में अपने निवेशको को 640 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर की कीमत 114 रुपए से बढ़कर 848 रुपये को पार कर चुकी है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से साल अवश्य ले लें, क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा रहता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit