बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में ऐसी कंपनी की तलाश में रहते हैं, जहां आपको शेयरों के साथ- साथ डिविडेंड भी मिल सके तो आज की यह खबर आपके लिए है. डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. शेयर बाजार में आज 7 कंपनियां एक्स डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रही है. इन 4 कंपनियों के लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी शामिल है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कौन सी कंपनी निवेशकों को कितना डिविडेंड दे रही है.
Housing Development Finance Corporation Limited डिविडेंड अमाउंट
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, Housing Development Finance Corporation Limited हर एक शेयर पर 44 रूपये का डिविडेंड ऑफर कर रही है. योग्य निवेशकों को इस डिविडेंड का अमाउंट 3 जून 2023 को जारी कर दिया जाएगा. आज सुबह कंपनी के शेयर में 1.72 % की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद यह 2736.10 रूपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे.
GM Breweries डिविडेंड अमाउंट
कंपनी ने हर एक शेयर पर 6 रूपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है, कंपनी की रिकॉर्ड डेट आज की है. आज शेयर की कीमतों में 0.29% की गिरावट दर्ज की गई. बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयर की कीमतों में 4% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.
Sundram Fasteners डिविडेंड अमाउंट
आज इस शेयर की कीमतों में 1.41% की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी की तरफ से अपने निवेशकों को हर एक शेयर पर 3.06 रुपए का डिविडेंड देने का फैसला लिया है. Sundram Fasteners की तरफ से डिविडेंड का अमाउंट 3 जून 2023 को दिया जाएगा.
HDFC Bank डिविडेंड अमाउंट
प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक अपने निवेशकों को 19 रूपये के हिसाब से डिविडेंड देंगे. HDFC Bank के शेयर की कीमतों में आज एक परसेंट से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. आज शेयर बाजार में शेयर की कीमतें 1,658 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!