रिटेल निवेशकों के लिए खुशखबरी: इस बड़ी कंपनी का IPO हुआ ओपन, यहाँ देख ले GMP

बिजनेस डेस्क | जब भी हम शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करते हैं, तो हमें हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो हमें बंपर रिटर्न दे सके. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इसके शेयर आज 4 मार्च को रिटेल निवेशको के लिए ओपन हो गए हैं. सभी रिटेल निवेशक इसके लिए 6 मार्च तक बोली लगा सकते हैं. फिर 12 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होंगे.

Share Market 3

कंपनी IPO के जरिए 423.56 करोड रुपए इकट्ठा करना चाहती है. इसके लिए कंपनी 173 करोड रुपए के 60 लाख 6,994 फ्रेश शेयर इश्यू भी करने वाली है.

ओपन हुआ इस कंपनी का IPO

कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए भी 250 करोड़ से ज्यादा के शेयर बेचेंगे. आरके स्वामी लिमिटेड (RK Swami Limited IPO) में इश्यू का प्राइस 270 से 288 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया है. रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 50 शेयर्स के लिए ही बोली लगा सकते हैं. यदि आप IPO के अपर प्राइज बॉन्ड 288 रुपये के हिसाब से एक लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो कम- से- कम आपको 14,400 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे.

निवेशकों को मिल रहा प्रीमियम का लाभ

जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से जानकारी अवश्य ले लें. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है. IPO ओपन होने से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 19.1% यानी की 55 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियर पर पहुंच गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अपर प्राइज बैंड पर 288 रुपए के हिसाब से इसकी लिस्टिंग 343 रुपये तक भी हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit