बिजनेस डेस्क | अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. शेयर बाजार में निवेशकों को हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है. दरअसल, हम वी आर इंफ्रास्पेस SME की बात कर रहे हैं. इस कंपनी के आईपीओ की शुरुआत प्रीमियम के साथ हुई है.
मिला जबरदस्त रिस्पांस
कंपनी की NSE में लिस्टिंग 5.88% के प्रीमियर के साथ 90 रुपये पर हुई है. बता दें कि कंपनी का इंट्राडे हाई 91 रुपए प्रति शेयर है. जिसका प्राइस बैंड 85 रुपए प्रति शेयर है. सब्सक्रिप्शन के दौरान आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है. 3 दिन के अंदर ही सब्सक्रिप्शन के दौरान आईपीओ को 111 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है. वहीं, तीसरे और आखिरी दिन आईपीओ को 93.41% गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
4 मार्च को ओपन हुआ था IPO
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निवेशकों के लिए यह आईपीओ 4 मार्च को ओपन हुआ था. निवेशकों को 6 मार्च तक का समय दिया गया था. कंपनी ने एक लॉट मे 1600 शेयर रखे थे. जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1 लाख 36,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा था. इस आईपीओ का साइज 20. 40 करोड रुपए था. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले लें, क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!