एंटरटेनमेंट सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने जारी किए दिसंबर तिमाही के नतीजे, जानें निवेशकों को फायदा हुआ या नुकसान?

बिजनेस डेस्क | जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग करते हैं, तो हमें हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो हमारे निवेश को बढ़ा सके अर्थात हमें बंपर रिटर्न दे सके. आज हम आपको एंटरटेनमेंट सेक्टर से जुड़ी हुई कंपनी विजन सिनेमाज के बारे में जानकारी देने वाले हैं. ट्रेडिंग के दौरान इस कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है.

share

कंपनी की तरफ से दिसंबर तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं. जानकारी देते हुए बताया गया कि फिलहाल इस कंपनी के शेयर की कीमत 2 रुपये से भी कम है, अबकी तिमाही में भी कंपनी को नुकसान हुआ है.

इस कंपनी के निवेशकों को हो रहा नुकसान

बीते गुरुवार को इस कंपनी के शेयर की कीमतें 1.27 रुपए पर क्लोज हुई थी. इसके अगले दिन शेयर की कीमत 1.39 रुपये के स्तर पर बंद हुई. इस कंपनी के 52 हफ्तों के उच्च प्राइस की बात की जाए तो वह 1.47 रुपये रहा था. दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में इस कंपनी का लॉस 0.41 करोड रुपए बताई जा रहा है. दिसंबर 2022 को हुई समाप्ति माही में भी इस कंपनी का लॉस 0.7 करोड रुपए था.

निवेश से पहले अवश्य हासिल कर लें जरूरी जानकारी

दिसंबर तक के शेयर होल्डिंग पेटर्न के अकॉर्डिंग प्रमोटर के पास कंपनी की 38.82% हिस्सेदारी है. वहीं, पब्लिक शेयर होल्डर की बात करें तो हिस्सेदारी 61% से ज्यादा है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग करें तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले लें. शेयर बाजार में निवेश करना सुरक्षित नहीं होता, इसलिए आप सोच समझकर निवेश करें. कई बार बंपर रिटर्न के बारे में सोचते हैं, लेकिन हमें नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit