बिजनेस डेस्क | अगर आप भी इन दिनों कोई बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसे शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी देने वाली है, जिसमें आपको ज्यादा निवेश करने की भी आवश्यकता नहीं है. अधिकतर लोगों को लगता है कि बिजनेस में उन्हें ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता होती है, परंतु यह सच नहीं है.
इस बिजनेस से जुड़कर कर सकते हैं मोटी कमाई
हम Paper Napkin यानि टिशू पेपर बनाने के बिजनेस के बारे में बातचीत कर रहे हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार भी आपकी सहायता कर रही है. आप पेपर नैपकिन बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाकर महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं. आज के बदलते समय में टिशू पेपर यानी कि नैपकिन का इस्तेमाल बड़ी संख्या में हो रहा है. आमतौर पर एक टिशू पेपर का इस्तेमाल हाथ- मुंह साफ करने के लिए किया जाता है.
इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो आपको तकरीबन 3.5 लाख रुपए निवेश करने की आवश्यकता है. इतने पैसे के बाद आप किसी भी बैंक के पास मुद्रा स्कीम के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको बैंक से लगभग टर्म लोन के रूप में तीन लाख 10 हजार रूपये और वर्किंग कैपिटल के रूप में 5 लाख 30 हजार रूपये मिल जाएंगे. सालभर में आप डेढ़ लाख किलोग्राम पेपर नैपकिन का उत्पादन कर सकते हैं.
अगर आप इसे 65 रूपये प्रति किलो के हिसाब से भी बेचेंगे, तो आप साल भर में 97.50 लख रुपए का टर्नओवर जनरेट कर सकते हैं. सारे खर्चे निकालने के बाद सालाना 10 से 12 लाख रुपए की बचत आप आसानी से कर लेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!