आज से ओपन हुआ जिंका लॉजिस्टिक्स का IPO, 18 नवंबर तक कर सकते हैं निवेश

बिजनेस डेस्क | अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसका IPO आज ही निवेशकों के लिए ओपन हुआ है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले लें. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है.

IPO

निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर

हम लॉजिस्टिक्स सेक्टर से जुड़ी हुई कंपनी जिंका लॉजिस्टिक्स (Zinka Logistics) के बारे में बातचीत कर रहे हैं. आज इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. निवेशकों को बोली लगाने के लिए 18 तारीख तक का समय दिया गया है. ब्लैकबक के नाम से आ रहे इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1 रूपये फेस वैल्यू वाले शेयर का प्राइस बैंड 259 रुपए से 273 रुपए निर्धारित किया गया है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 8.79% या फिर 24 रूपये होने वाला है. रिटेल इन्वेस्टर के लिए इशयू ओपन करने से पहले ही कंपनी की तरफ से कल एंकर इन्वेस्टर से 501.33 करोड रुपए जूटा लिए गए थे.

यह भी पढ़े -  NTPC Green Energy IPO GMP: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ हुआ ओपन; देखें GMP

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

बेंगलुरु स्थित इस कंपनी के आईपीओ में 550 करोड़ रुपये के नए शेयरों का निर्गम और कंपनी के 2,06,85,800 शेयरों के ऑफर फोर सेल (OFS) शामिल किए गए है. इसके प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा पर आईपीओ का कुल आकार 1,114.72 करोड़ रुपये का है. रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 54 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. कुल इश्यू का कम- से- कम 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए पहले ही आरक्षित किया गया है.

यह भी पढ़े -  NTPC Green Energy IPO GMP: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ हुआ ओपन; देखें GMP

गैर- संस्थागत निवेशकों के लिए 15% हिस्सा रिजर्व रहने वाला है. इसके विपरीत, 10% हिस्से को खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया. कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों को भी 26,000 इक्विटी शेयर आरक्षित किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit