हरियाणा के 25 हजार युवाओं को रिजल्ट का इंतजार, HSSC की तरफ से अभी तक जारी नहीं किया गया परिणाम

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से 25,000 पदों का परिणाम जारी किया जाना है. युवाओं की तरफ से लगातार रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है. राज्य में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं. विधानसभा के नतीजे भी आ चुके हैं, जिसके अनुसार भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बना रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से यह वादा किया गया था कि वह शपथ बाद में लेंगे उससे पहले 25,000 युवाओं को जॉइनिंग देंगे.

HSSC

अभी तक जारी नहीं हुआ परिणाम

अब 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होना है, लेकिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. 11 अक्टूबर को भी नायब सिंह सैनी की तरफ से घोषणा की गई थी कि ग्रुप सी के लगभग 25,000 पदों का परिणाम आज या कल यानि 11 या 12 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. आज 15 तारीख हो चुकी है, लेकिन रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है. ऐसे में युवाओं की प्रतीक्षा लगातार बढ़ती जा रही है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

17 अक्टूबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

गैस लगाए जा रहे हैं कि कहीं शपथ ग्रहण समारोह के कारण तो रिजल्ट में देरी नहीं हो रही है, क्योंकि आयोग की तरफ से आदर्श आचार संहिता के दौरान भी इलेक्शन कमीशन से रिजल्ट जारी करने के लिए अनुमति मांगी गई थी. आयोग का कहना था कि रिजल्ट बिल्कुल तैयार है, अगर उन्हें परमिशन मिलती है तो वह रिजल्ट जारी कर देंगे. हालांकि, उस वक्त इलेक्शन कमिशन की तरफ से इजाजत नहीं दी गई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

हरियाणा मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह पहले 12 तारीख को होना था. इसके बाद, इसे बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दिया गया. अब यह तारीख 17 अक्टूबर हो चुकी है. इस चक्कर में मुख्य सचिव टीवीएसपन प्रसाद ने सभी विभागों को प्रोधीजनल ज्वाइनिंग देने का निर्देश दिया है.

स्वास्थ्य महानिदेशक सेवाएं ने सभी सिविल सर्जनों को मेडिकल बोर्ड गठित कर 12 अक्तूबर से मेडिकल करने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी 11 अक्तूबर को आजकल में रिजल्ट घोषित होने का बयान दिया था. चूंकि, आयोग बार- बार चुनाव आयोग से रिजल्ट घोषित करने की अनुमति मांग रहा था, इसलिए आयोग भी रिजल्ट तैयार करने में जुटा हुआ था.

सरकार की तरफ से नहीं मिली हरी झंडी

हरियाणा मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण की तारीख 17 अक्टूबर हो गई है. इससे रिजल्ट की घोषणा में प्रदेश सरकार की तरफ से हरी झंडी नहीं मिल पाई है. हालांकि, ज्वाइनिंग कराने के लिए विभागों के प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को पूरी तरह तैयार किया गया है. ऐसे में संभावना यही है कि रिजल्ट शपथ ग्रहण समारोह से पहले घोषित होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

मुख्यमंत्री नायब  सिंह सैनी ने चुनाव प्रचार के दौरान घोषणा कर रखी है कि वे शपथ लेने से पहले 25,000 युवाओं को ज्वाइनिंग देंगे. अब शपथ ग्रहण समारोह में चयनित होने वाले 25,000 उम्मीदवार भी भाग ले सकते है. हो सकता है कि इन उम्मीदवारों को औपचारिक तौर पर इसी समारोह में एक साथ ज्वाइनिंग कराने की घोषणा कर दी जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit