हरियाणा में 468 टीचर बने प्रिंसिपल, 707 नवचयनित लिपिकों को भी स्कूलों में दी गई नियुक्तियाँ

चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्य कर रहें 468 शिक्षकों को प्रमोशन दिया गया हैं. इनमें 374 स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) और 94 हेडमास्टर को प्रमोशन देकर प्रिंसिपल बनाया गया है. इसके अतिरिक्त, 707 नवचयनित क्लर्को को भी स्कूलों में नियुक्तियां दी गई हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए दिसंबर में सामान्य पात्रता परीक्षा आयोजित करवाने की संभावना नजर आ रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के होमगार्ड विभाग के वेतन घोटाले में आया नया मोड़, अब पूरे प्रदेश में होगा ऑडिट

school teacher

जल्द जारी हो सकती है CET के लिए नोटिफिकेशन

आयोग द्वारा जल्द अधिसूचना जारी की जा सकती है. सीईटी स्कोर 3 साल के लिए मान्य होगा. साथ ही, चार गुना फार्मूले पर भी चर्चा चल रही है. सीईटी को लेकर प्रदेश सरकार व आयोग में पत्राचार शुरू हो गया है. हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सत्ता में आई है. सरकार बनते ही 24 हजार युवाओं का रिजल्ट जारी किया गया और इन्हें नौकरी दी गई है. अगले हफ्ते तक आयोग इस बारे में सरकार को फाइनल प्रस्ताव भेजकर परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पराली जलाने पर जबरदस्त सख्ती, किसानों पर लाखों रूपए जुर्माना; कई अधिकारी सस्पेंड

सीईटी के लिए तैयार किया जा रहा प्रपोजल

अधिसूचना जारी होने के बाद फार्म भरे जाएंगे और फिर दिसंबर तक सीईटी का आयोजन किया जाएगा. हालांकि, इस पर चर्चा की जा रही है कि परीक्षा एक दिन में हो होगी या अलग- अलग दिनों में होगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि सीईटी को लेकर प्रपोजल तैयार किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit