प्रदेश के लगभग 4000 एमआईटीसी कर्मचारियों को मिला गारंटीड पेंशन का हक

पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रदेश मुख्य सलाहकार द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि हरियाणा के कर्मचारी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के बैनर तले लगातार पुरानी पेंशन नीति की बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जिनके प्रयासों से लगभग 4000 पूर्व एमआईटीसी कर्मचारियों को सुनिश्चित पेंशन का लाभ प्राप्त हुआ है. पेंशन बहाली संघर्ष समिति लगातार 3 सालों से प्रदेश के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन नीति की बहाली की मांग को पुरजोर तरीके से उठा रही है. जिसके तहत हरियाणा सरकार के वित्त विभाग द्वारा ओम प्रकाश चौटाला सरकार के दौरान एमआइटीसी विभाग को खत्म कर निकाले गए कर्मचारियों को, जिन्हें 2005 के बाद उस समय की हुड्डा सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में समायोजित किया गया था लेकिन उन सभी समायोजित कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नीति के लाभ से वंचित कर दिया गया था.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

mitc image

जिसे पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रयासों द्वारा उन सभी समायोजित कर्मचारियों को निश्चित पुरानी पेंशन नीति का लाभ वित्त विभाग के द्वारा जारी लेटर के अनुसार दे दिया गया है. जिसमें ग्रुप डी के कर्मचारियों के लिए 6000 रुपए, ग्रुप सी के कर्मचारियों के लिए 12000, ग्रुप बी के कर्मचारियों के लिए 16000 और ग्रुप ए के कर्मचारियों के लिए 20000 रुपए पेंशन का प्रावधान किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

प्रमोद ईष्टकान ने बताया कि पेंशन बहाली संघर्ष समिति समय-समय पर एमआईटीसी से अन्य विभागों में समायोजित हुए कर्मचारियों के लिए सरकार से पुरानी पेंशन नीति के तहत एक निश्चित पेंशन की मांग करती रही है. जिसमें एमआईटीसी अन्य विभाग में सेवानिवृत्ति पर नई पेंशन स्कीम के तहत 1118 रुपए पेंशन मिल रही थी. जो कि प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही बुढ़ापा पेंशन से आधी थी. ऐसे सैकड़ों कर्मचारियों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पेंशन बहाली संघर्ष समिति बार बार सरकार के समक्ष इनकी मांग जोरदार तरीके से उठाती रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा हजारों कर्मचारियों को सुनिश्चित पेंशन का लाभ देने पर हरियाणा सरकार का धन्यवाद करती है और हरियाणा सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द हरियाणा प्रदेश के 2006 के बाद नियुक्त सभी विभागों के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नीति की बहाली का लाभ दिया जाए, ताकि हरियाणा सरकार के दो लाख कर्मचारियों की वृद्धावस्था को सामाजिक तथा आर्थिक सुरक्षा मिल सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit