चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से हरियाणा में 6,000 से पुलिस सिपाहियों की भर्ती होनी है. इन्हें 5,000 पद पुरुष सिपाहियों के लिए जबकि हजार पद महिला सिपाहियों के लिए है. सबसे पहले युवाओं का PMT होगा, PMT पास करने वाले उम्मीदवारों का PST होगा. इसके बाद, लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
उम्मीदवारों को मिला एक और मौका
HSSC की तरफ से पीएमटी के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया था. महिला व पुरुष आवेदकों का पीएमटी हो चुका है. जो उम्मीदवार किसी कारणवश पीएमटी में शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें आयोग की तरफ से एक और मौका दिया गया है. आयोग की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है, जिसके अनुसार जो उम्मीदवार पीएमटी में एब्सेंट थे वह अब इस प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं.
29 और 30 जुलाई को होगा पीएमटी
हरियाणा पुलिस भर्ती में फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) से चूके अभ्यर्थियों को सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की है. HSSC ने ऐसे अभ्यर्थियों को पीएमटी का मौका फिर से प्रदान किया है. इसको लेकर आयोग ने री- शेड्यूल जारी कर दिया है. पीएमटी परीक्षा में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी अब 29 जुलाई (पुरुष) और 30 जुलाई (महिला) को सुबह 6.30 बजे देवी चौधरीलाल स्टेडियम, पंचकूला में अपना पीएमटी टेस्ट करवा पाएंगे.
गलती होने की कोई संभावना नहीं
आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि पीएमटी डिजिटल डिस्प्ले मॉनिटर के जरिये करवाई जा रही है. पहले यह प्रक्रिया मैन्युअली होती थी, इसमें गलती होने की संभावना होती थी पर अब ऐसी कोई संभावना नहीं है. इस बार पीएमटी में हर अभ्यर्थी की फोटो खींची गई है और वीडियोग्राफी भी कराई गई है. फर्जीवाड़ा और अनियमितताओं को रोकने के लिए पुलिस की टीम भी तैनात थी.
साथ लाने होंगे यह कागजात
उम्मीदवारों कों बायोमेट्रिक और आंखों के स्कैन के बाद ही अनुमति मिलेगी. पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी होगी और वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. PMT के लिए आ रहे अभ्यर्थियों को आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटोयुक्त वोटर कार्ड, पते के प्रमाण का मूल दस्तावेज और आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया क्यूआर कोड वाला एडमिट कार्ड या फोटोयुक्त एडमिट कार्ड साथ लाना होगा. मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हिडन कैमरा व अन्य सामग्री साथ लाने की अनुमति नहीं है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!