चंडीगढ़ । भारतीय वायुसेना ने चंडीगढ़ में कुक, मेस स्टाफ, कारपेंटर, मल्टी टास्किंग स्टाफ व हाउस कीपिंग स्टाफ की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हैं. पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन भेजने का तरीका ऑफलाइन तय हुआ है. बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए एक बहुत अच्छा अवसर है. यह भर्तियां निशुल्क होंगे अर्थात इन पदों पर आवेदन के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी. अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े. कुल 27 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिनका वर्णन इस प्रकार है:
मल्टी टास्किंग स्टाफ –
योग्यता – इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए.
वेतनमान – इन पदों पर भर्ती होने वाले आवेदकों का वेतनमान 18000-56900/ रूपये तय किया गया है.
मेस स्टाफ – आवेदक दसवीं पास होने चाहिए.
वेतनमान – इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों का वेतनमान 18000 -56900/रूपये तय किया गया है.
कुक ( साधारण ग्रेड ) – इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार दसवीं पास तथा उनके पास कैटरिंग का डिप्लोमा या 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए.
वेतनमान – कुक के पदों पर भर्ती होने वाले आवेदकों का वेतनमान 19900-63200/ रुपए तय किया गया है.
हाउस कीपिंग स्टाफ – आवेदक दसवीं पास होने चाहिए
वेतनमान – इन पदों पर भर्ती होने वाले आवेदकों का वेतनमान 18000-56900/ रुपए तय किया गया है.
कारपेंटर ( स्किलड ) – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा उनके पास संबंधी ट्रेड में आईटीआई या सम्बंधित ट्रेड में भूतपूर्व सैनिक होने चाहिए
वेतनमान – 19900-63200/ रुपए वेतनमान दिया जाएगा.
आयु सीमा – इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आयु की गणना अंतिम तिथि के अनुसार ही की जाएगी.
आवेदन पत्र – आवेदक अपना आवेदन पत्र या तो शहर की फार्म विक्रेता से प्राप्त करें या फिर आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करे.
आवेदन भेजने का पता – इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 3 मई 2021 को या उससे पहले Air officer Commanding, Air force station Chandigarh, 160003 पते पर सभी आवश्यक दस्तावेजों कि स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ डाक द्वारा भेज दें. इन पदों पर आवेदन 10 अप्रैल के बाद भेजे जाने शुरू हो चुके हैं.
आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज
- शैक्षिक या व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- जन्मतिथि हेतु शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- यदि आवेदक आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- एक स्वयं का डाक पता लिखा ₹10 की टिकट लगा लिफाफा
- यदि आवेदक को कोई अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- दिव्यांग,ईडब्ल्यूएस या भूतपूर्व सैनिक होने पर संबंधित प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- दो अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
अन्य सामान्य निर्देश
- आवेदन वाले लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ और कैटेगरी अवश्य लिखें
- आवेदन के सभी कॉलम अंग्रेजी के बड़े व साफ अक्षरों में भरे जाएं
- आवेदन में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें
- यदि उम्मीदवार एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वह है अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन का इस्तेमाल करें
- आवेदन के सभी कॉलम उचित प्रकार से स्पष्ट अक्षरों में भरे जो कॉलम आवेदक से संबंधित नहीं है उनमें लागू नहीं(N. A) लिखें
- सभी पदों के लिए सामान्य वर्ग में ही आवेदन करें. सामान्य वर्ग के पदों के लिए आरक्षित वर्ग के लोग भी सामान्य वर्ग में आवेदन कर सकते हैं किंतु ऐसे में उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.
- आवेदन में यूनिट के नाम में Western Air Command ( unit) लिखें