चंडीगढ़ | अगर आपने हाल ही में NET की परीक्षा पास की है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भारती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. इन पदों के लिए आवेदन भी मांगे जा चुके थे. अब आयोग द्वारा एक बार फिर से आवेदन की विंडो को खोला जा रहा है. जिन अभ्यर्थियों ने हाल ही में नेट की परीक्षा पास की है वह भी अब इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं.
12 नवंबर तक कर सकते है आवेदन
इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती होंगी. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 6 नवंबर 2024 से 12 नवंबर 2024 तक आवेदन (विज्ञापन संख्या 42 से 67/ 2024 के तहत) कर पाएंगे. जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को भी इस बार आवेदन का मौका मिला है. इसका रिजल्ट 17 अक्टूबर 2024 को घोषित किया गया था. ऐसे में सभी पास उम्मीदवारों की तरफ से लगातार आग्रह किया जा रहा था कि आवेदन की विंडो को एक बार फिर से खोला जाए, ताकि वह भी आवेदन कर पाए.
इस प्रकार है पदों की संख्या
इन आग्रहों को मानते हुए आयोग ने अब एप्लाई करने की विंडो एक बार दोबारा खोलने का फैसला किया है. सभी योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट regn.hpsc.gov.in या फिर hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. कुल 2,424 पदों पर भर्ती होंगी, जिसमें 1,273 पद जनरल कैटेगरी के 429 पद एससी, 361 पद बीसीए, 137 पद बीसीबी और 224 पद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए हैं. पहले इस भर्ती के लिए 2 सितंबर 2024 तक आवेदन किये जा सकते थे.
15 जुलाई से होगी आयु की गणना
बता दें कि जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन नहीं करना है. आयोग ने नोटिस में यह भी बताया है कि अभ्यर्थी ध्यान रखें कि उनकी शैक्षणिक योग्यता की गणना 12 नवंबर 2024 से होगी, जबकि आयु की गणना 15 जुलाई 2024 से की जाएगी. इसके अतिरिक्त, जिन अभ्यर्थियों ने पहले अपना साइन किया हुआ आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपलोड नहीं किया था, वे अपना आवेदन पत्र कैंसिल करके नया आवेदन कर सकते हैं.
जिन्होंने पहले कैटेगरी, योग्यता समेत गलत जानकारी डालकर आवेदन कर दिया था, वे भी नया ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पर इसके लिए उन्हें पहले अपना पुराना आवेदन कैंसिल करना होगा.
आवेदन के लिए देनी होगी इतनी फीस
अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 1,000 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होंगी. जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस, एससी, बीसीए, बीसीबी और EWS उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी. हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.
यह रहेगा परीक्षा का पैटर्न
अगर परीक्षा पैटर्न के बारे में बात करें, तो उम्मीदवारों को सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट देना होगा. स्क्रीनिंग टेस्ट में उम्मीदवारों से 100 MCQ सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए उन्हें 2 घंटे का वक़्त दिया जाएगा. यह पेपर कुल 100 अंक का होगा. सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के लिए कुल अंक 150 होंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का वक़्त मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!